Search
Close this search box.

छत्तीसगढ़ कलार महासभा के निर्विरोध नवनिर्वाचित प्रथम महिला महाध्यक्ष बनी सरोज दुष्यंत डनसेना, महाउपाध्यक्ष पद हेतु फूलचंद डनसेना (सेवानिवृत्त शिक्षक) व महासचिव पद के लिए अधिवक्ता रूपेंद्र जायसवाल निर्विरोध चुने गए

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ कलार महासभा (पंजीयन क्र. छ.ग राज्य 5774) के मुख्य निर्वाचन कमेटी के अध्यक्ष श्री विजय जायसवाल जी (पूर्व महाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ कलार महासभा) व सदस्य श्री राज जायसवाल जी द्वारा महाध्यक्ष, महा उपाध्यक्ष और महासचिव पद के निर्वाचन हेतु पर्यवेक्षक के रूप में श्री दामोदर जायसवाल जी, श्री बोधराम जायसवाल जी, श्री जगदीश प्रसाद डडसेनाजी, श्री हरिराम जायसवाल जी, श्री हेमंत कुमार जायसवाल जी नियुक्त किया गया जिनके द्वारा छत्तीसगढ़ कलार महासभा के विभिन्न पदों के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न कराया गया |यह निर्वाचन की प्रक्रिया दिनांक 26 मई 2024 को छत्तीसगढ़ कलार महासभा के ब्रांच ऑफिस बरगढ़, खरसिया जिला. रायगढ़ में भगवान् सहस्त्रबाहू जी की पूजा अर्चना/आरती के पश्चात विधिवत संपन्न हुआ जिसमे विभिन्न पदों के लिए सभी क्षेत्र के निर्वाचित परिक्षेत्र अध्यक्षों द्वारा चुना जाना था |

चूँकि सर्व विदित है कि विजय जायसवाल विगत 10 वर्षों से महाध्यक्ष एवं प्रदेशाध्यक्ष के रूप में अपने सामाजिक कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे थे अब महाध्यक्ष की कमेटी (न्याय कमेटी) प्रदेश से पृथक कर दिया गया है अब यह कमेटी स्वतंत्र होकर महासभा के अधीनस्थ रह कार्य करेगी,  बहुत जल्द राज्य के राजधानी रायपुर में महाधिवेशन के कार्यक्रम में अध्यक्ष-महासभा / प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव संपन्न होगा साथ ही साथ मेधावी छात्र छात्रा, उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वजातीय जनों का व बुजुर्गों का सम्मान व सर्व समाज प्रमुखों का सम्मान समारोह होगा |महाधिवेशन के कार्यक्रम आयोजन से पूर्व इस निर्वाचन प्रक्रिया में खरसिया परिक्षेत्र के अध्यक्ष श्री तिहारू राम जायसवाल जी, कसडोल परिक्षेत्र के अध्यक्ष श्री राजकुमार जायसवाल जी,  सक्ती परिक्षेत्र के अध्यक्ष श्री शिव जायसवाल जी, जांजगीर चाम्पा/बम्हनीडीह परिक्षेत्र के अध्यक्ष श्री संतोष कुमार जायसवाल जी, जैजैपुर परिक्षेत्र के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र जायसवाल जी, सरईपाली/महासमुंद परिक्षेत्र के अध्यक्ष श्रीमती सीता देवी जायसवाल जी, सरिया बरमकेला परिक्षेत्र के अध्यक्ष श्री घनश्याम इजारदार जी, चंद्रपुर परिक्षेत्र के अध्यक्ष श्री बोधराम डनसेना जी, पुसौर परिक्षेत्र के अध्यक्ष श्री ख़ुशी राम डनसेना जी, धरमजयगढ़ परिक्षेत्र के अध्यक्ष श्री कीर्तन जायसवाल जी, लैलूंगा/रायगढ़ परिक्षेत्र के अध्यक्ष श्रीमती संतोषी डनसेना जी जशपुर परिक्षेत्र के अध्यक्ष तरुण जायसवाल जी, पत्थलगाँव/कापू परिक्षेत्र के अध्यक्ष श्री धनंजय जी, सीतापुर/लखनपुर परिक्षेत्र के अध्यक्ष श्री राजकुमार जायसवाल जी व विभिन्न जिलों (संभाग – सरगुजा, बिलासपुर,रायपुर,दुर्ग) के प्रतिष्ठित व्यक्तियों/पदाधिकारियों व अन्य सामाजिक देवतुल्य जनों के मध्य व गरिमामयी उपस्तिथि में निर्वाचन प्रक्रिया शांति पूर्वक एकता के परिचय के साथ संपन्न हुआ |सभी परिक्षेत्र अध्यक्षों द्वारा महाध्यक्ष हेतु सरोज दुष्यंत डनसेना जी, महाउपाध्यक्ष पद हेतु फूलचंद डनसेना जी (सेवानिवृत्त शिक्षक) व महासचिव पद के लिए अधिवक्ता रूपेंद्र जायसवाल जी के लिए सर्व सम्मति बनी तत्पश्चात मुख्य निर्वाचन कमिटी के सदस्यों द्वारा नव निर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरण कर मुंह मीठा कराया गया, और इस प्रकार के निर्विरोध निर्वाचन का श्रेय माननीय विजय जायसवाल जी को जाता है जिन्होंने समस्त अध्यक्षों के साथ सामंजस्य का पुल बनाते हुए विस्मरणीय निर्वाचन संपन्न कराया |जब नव निर्वाचित प्रथम महिला महाध्यक्ष (छत्तीसगढ़ कलार महासभा) से पत्रकारों द्वारा सवाल जवाब  किया गया तब उन्होंने कहा कि – “सबसे पहले तो मै समस्त परिक्षेत्र के अध्यक्षों व देवतुल्य सामाजिक जनों को धन्यवाद कहना चाहूंगी कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया है,साथ ही साथ मै यह भी कहना चाहुंगी कि छत्तीसगढ़ कलार महासभा में 60 वर्ष के बाद पूर्व महाध्यक्ष के विचार अनुरूप पहली बार मातृशक्ति को मौका दिया गया इसके लिए मै विजय जायसवाल भैया (पूर्व महाध्यक्ष) को धन्यवाद कहना चाहूंगी, उनके द्वारा विगत 10 वर्षो में समाज के सभी वर्गों के लिए कार्य किया गया जो की काबिले गौर की बात है और आगे भी हम सभी मिलकर के समाज के व्यापक हित के लिए हर संभव प्रयास करेंगे|”

उल्लेखनीय है कि इस निर्वाचन प्रक्रिया में समाज के सम्मानीय जनों द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया और सभी इस बात से हर्ष प्रफुल्लित है कि “समाज की नेतृत्व की बागडोर मातृशक्ति के हाथो है”  ||

Pooja Jaiswal
Author: Pooja Jaiswal

Leave a Comment

और पढ़ें