Search
Close this search box.

अवैध रूप से शराब बिकी करते हुए आरोपी गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



सह संपादक पूजा जायसवाल की रिपोर्ट
थाना खरसिया पुलिस की त्वरित कार्यवाही ।


. आरोपी के कब्जे से 37 पौवा रोमियो देशी मदिरा प्लेन शराब जप्त । घटना में प्रयुक्त जुपीटर कमांक सीजी 13 ए एम 5233 कीमती 50000/-रू.

विवरण :- श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल रायगढ के निर्देशन में

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में जुआ सट्टा अवैध शराब व अवैध कारोबार का नियंत्रण एवं अंकुश लगाने लगातार अभियान कार्यवाही चलाये जा रहे हैं प्रशिक्षु भापुसे. एवं थाना प्रभारी खरसिया श्री आकाश श्री श्रीमाल के नेतृत्व में दिनांक 16.05.2024 को पेटोलिंग दौरान पुलिस को सूचना मिला की ग्राम छोटे देवगांव में मेन रोड किनारे योगेश कोल्ड्रिंस एवं डेली नीडस के संचालक योगेश केशरवानी पिता राजाराम केशरवानी उम्र 35 साल निवासी छोटे देवगांव अपने कोल्ड्रिग दूकान के बाजू में कत्था रंग का जुपीटर गाडी कमांक सीजी 13 ए एम 5233 के पैरदान के पास सफेद बोरी में अधिक मात्रा में शराब की बोतले रखकर बिकी कर रहा हैं कि सूचना पर योगेश केशरवानी को शराब बिकी करते हुये रंगे हाथ पकडा गया जूपीटर गाडी की तलाशी लेने पर सफेद बोरी के अंदर 30 पौव्वा रोमियो देशी प्लेन एवं डिक्की के अंदर 07 रोमियो देशी प्लेन जुमला 37 पौव्वा शरबा मिलने पर जप्त किया गया एवं घटना में प्रयुक्त जूपीटर वाहन कीमती 50000 रूपये को भी जप्त किया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34 (2) 59 (क) आब. एक्ट के तहत गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक ऐनू कुमार देवांगन, सउनि. लक्ष्मीनारायण राठौर, सउनि. उमाशंकर घृतांत, आर0 782 मनोज भारती, आर0 130 हेमलाल सिदार शामिल थे।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें