Search
Close this search box.

दसवीं की परीक्षा में पूहपुटरा विद्यालय के तपेश्वर 93.8%,563अंक लाकर प्राप्त किया विकासखंड भर में प्रथम स्थान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें




लखनपुर (सरगुजा हेड धर्मेंद्र झारिया की रिपोर्ट) विकासखंड अंतर्गत  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूहपुटरा में दसवीं की बोर्ड परीक्षा में तपेश्वर ने 93.8%  563 अंक प्राप्त कर  विकासखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।  मिली जानकारी अनुसार तपेश्वर के पिता गांव में मनरेगा मजदूरी सहित खेती बाड़ी किया करते हैं दसवीं की बोर्ड परीक्षा में विकासखंड  में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली तपेश्वर ने बताया कि मुझे अपने मेहनत पर पूरा भरोसा था और  इस सफलता का श्रेय मेरे  माता पिता  व विद्यालय के समस्त शिक्षकों को जाता है जिन्होंने मुझे परीक्षा की तैयारी में हमेशा सहयोग करते रहे व हमेशा मेरे मन में यह ऊर्जा भरते रहे की लगातार मेहनत से परीक्षा में अच्छी सफलता प्राप्त होगी। मैं समस्त शिक्षकों व मेरे माता-पिता को प्रणाम करता हूं धन्यवाद देता हूं।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें