Search
Close this search box.

निजी जमीन पर बोर करवाने के विरोध में ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सीहोर जिले के इछावर तहसील के ग्राम दी बढ़िया के ग्रामीण, पूर्व सरपंच उपसरपंच एवं पंचायत के तमाम मेंबरों ने मिलकर गांव में पंचायत भवन के सामने जोरदार प्रदर्शन किया, हाल ही में वर्तमान में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की मैकेनिकल विभाग की बोर मशीन द्वारा गांव में तीन नलकूप खनन अवैध तरीके से कर दिए गए हैं ग्रामीणों का कहना है कि एक नलकूप तो वर्तमान सरपंच के घर की निजी भूमि में कर दिया गया है दूसरा बोर भी सरपंच के परिचित की निजी भूमि में कर दिया गया है इस बात को लेकर  ग्रामीण जनों ने मुख्य चुनाव आयुक्त भोपाल कलेक्टर जिला सीहोर प्रमुख अभियंता विभाग  भोपाल एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से तत्काल दोषी अधिकारी दोषी सरपंच दोषी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सीहोर के अधिकारी कर्मचारियों की खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाने की मांग की है  ग्रामीणों के मुताबिक ये  आचार संहिता का भी उल्लंघन  है मतदाता को लुभाने के लिए  सरपंच द्वारा यह कार्य  करवाया गया है चुनाव आयोग से भी तत्काल यहां पर कार्रवाई करने की मांग ग्रामीण जनता द्वारा की गई है ग्रामीण जनता ने यह भी कहा है कि समय रहते आज कार्रवाई नहीं की तो हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे और ऐसे अवैध काम हमारे गांव में नहीं होने देंगे

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें