अंबिकापुर//भाजपा सरगुजा लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणी महाराज ने आज भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ अंबिकापुर शहर में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क अभियान राममंदिर से शुरू होकर सदर रोड, जय स्तंभ चौक, महामाया चौक, संगम चौक, देवीगंज रोड, होते हुए घड़ी चौक विवेकानंद चौक पर पहुंच कर समाप्त हुआ।
इस दौरान नगरवासियों का भाजपा प्रत्याशी चिंतामणी महाराज जी को अच्छा प्रतिसाद मिला। आम नागरिकों ने महाराज जी को अपना पूरा समर्थन व आशीर्वाद का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर भाजपा सरगुजा लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणी महाराज ने शहर की जनता से अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार विधानसभा चुनाव में अंबिकापुर शहर की जनता ने भाजपा को पूर्ण सहयोग व समर्थन दिया था वैसे ही इस लोकसभा चुनाव में भी मुझे लोकसभा प्रत्याशी के रूप में अपना आशीर्वाद प्रदान करें।
मैं विकसित भारत की परिकल्पना को साकार रूप देने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रतिनिधि के रूप में सरगुजा अंचल के विकास में कोई कसर बाकी नहीं रखूँगा। इस अवसर पर भाजपा पूर्व ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी,मधुसूदन शुक्ला, आलोक दुबे, मुरारी बंसल, कैलाश मिश्रा, जन्मेजय मिश्रा, शकुंतला पांडे, मधु चौदह, मयूरी पटेल, रिंकू वर्मा, रमन अग्रवाल, मुकेश तिवारी, दिनेश शुक्ला, उमेश अग्रवाल, गोल्डी बिहाडे, शैलू सिंह, हरविंदर सिंह, प्रयाग साहू, विद्यानंद मिश्रा, अजय प्रताप सिंह, शानू कश्यप, वेदांत तिवारी, अंशुल श्रीवास्तव, नकुल सोनकर, पंकज गुप्ता, छोटू थॉमस तथा निरंजन राय सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ