Search
Close this search box.

आगामी सोमवार से महामाया प्रवेश द्वार से आवागमन सामान्य हो जायेगा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

आगामी सोमवार से महामाया प्रवेश द्वार से आवागमन सामान्य हो जायेगा। महामाया प्रवेश द्वार के निर्माण गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करने आये पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री टी एस सिंहदेव को यह जानकारी अम्बिकापुर के महापौर डॉ अजय तिर्की ने दी। महामाया द्वारा के निर्माण के कारण माँ महामाया मंदिर जाने वाला मुख्य मार्ग लंबे समय से बंद है। इस ओर जाने के लिये एक अप्रोच मार्ग का उपयोग किया जा रहा है जो यहाँ के आवागमन को सम्हालने की दृष्टि से पर्याप्त नहीं है। इसको लेकर लगातार दर्शनार्थियों, स्कूली छात्रों और स्थानीय निवासियों के द्वारा पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री टी एस सिंहदेव को सूचनाएं दी जा रही थी। जिसपर आज उन्होंने वहां का दौरा किया। इस दौरान वहां मौजूद नगर निगम अम्बिकापुर के इंजीनियरों ने जानकारी दी कि महामाया प्रवेश द्वार के ऊपर का स्पान 40 फिट लंबा है। इसका निर्माण कर रहे राजस्थान के दल ने ढलाई के सेंट्रीग को लंबे समय तक बनाये रखने को कहा था, जिसके कारण महामाया मार्ग अवरुद्ध रहा। सेंट्रीग रविवार को खुल जाने के बाद सोमवार से यह मार्ग सामान्य आवागमन के लिए खुल जायेगा। इसके साथ ही महामाया प्रवेशद्वार के ऊपरी हिस्से के विन्यास का कार्य भी प्रारंभ हो जायेगा। महापौर डॉ अजय तिर्की ने महामाया मार्ग के लंबे समय तक अवरुद्ध रहने को लेकर नागरिकों से माफ़ी भी मांगी है। उन्होंने कहा कि तकनीकी कारणों से हम मार्ग को लंबे समय बंद रखने को बाध्य थे। इस दौरान श्री टी एस सिंहदेव ने महामाया मंदिर प्रवेशद्वार के निर्माण के प्रयास के लिए अम्बिकापुर के नागरिकों के साथ नगर निगम के प्रयासों की सराहना की। श्री टी एस सिंहदेव के द्वारा महामाया मंदिर प्रवेशद्वार के निरीक्षण के दौरान निगम सभापति श्री अजय अग्रवाल, श्री द्वितेन्द्र मिश्रा, मो इस्लाम, अनूप मेहता, अशफाक अलि, कलीम अंसारी, मो बाबर, मो काजु एवं नगर निगम अम्बिकापुर के इंजीनियर मौजूद थे।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें