भटगांव नगर पंचायत के कांग्रेसियों के स्थिफे का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है,
जहां एक ओर कांग्रेस से स्थिफे दिए हुए बागी कांग्रेसियों को बीजेपी में नहीं लेने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओ ने अपने पार्टी में भ्रष्टाचारी कांग्रेसियों को नहीं सामिल करने के लिए मोर्चा खोल दिया और लिखित में अपने जिला अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौप कर विरोध प्रदर्शन किया।
जब बीजेपी कार्यकर्ताओ के विरोध सामने आया तो मजबूर होकर बागी कांग्रेसियों को बयान देना पड़ा की हम अभी किसी भी पार्टी में सामिल नहीं हो रहे है।
वही दूसरी ओर भटगांव जोन के कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने भी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक टंडन को जिला अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौपकर मांग किए है भटगांव जोन के कांग्रेस विरोधी गतिविधि में लिप्त पूर्व कांग्रेसियों नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदों को जिन्होंने कुछ दिन पहले पार्टी से इस्तीफा दिए है, उन लोगो के कारण पार्टी की छबि धूमिल हुआ है ऐसे भ्रष्टाचारीओं को दोबारा पार्टी में न लिया जाए।
*पूरा मामला एक नजर में*
नगर पंचायत भटगांव में हुए व्यापक भ्रष्टाचार के खिलाफ़ 10 सूत्रीय मांगो को लेकर और बस स्टैंड भटगांव में बने व्यवसायिक परिसर का नाम पंडित जवाहर लाल नेहरू से बदल कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय करने का विरोध को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा क्षेत्री विधायक के समर्थन में चक्का जाम व भटगांव बंद कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
उसके बाद दूसरे ही दिन नगर पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से स्थिफा देकर स्थानीय विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे मान सम्मान को ठेस पहुंची है जिसके कारण हम पार्टी से अपना स्तीफा दे रहे है।
*क्षेत्रीय विधायक कविता प्राण लहरे का कहना है*
चक्का जाम और आन्दोलन क्षेत्र के जनता की हित के लिए था,
भटगांव में बने व्यावसायिक परिसर हमारे भारत के प्रथम प्रधान मंत्री माननीय जवाहर लाल नेहरू जी के नाम से था जिसे बदल कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय किया गया हमारी पार्टी नेहरू जी का अहवेलना बर्दास्त नही करेगा,
नगर पंचायत भटगांव में बीजेपी सरकार के संरक्षण में चल रही भ्रष्टाचार, अफसर शाही रवैए बर्दास्त नही किया जाएगा, निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित नेमीचंद केशरवानी जोन प्रभारी, कमलेश कुर्रे सेक्टर प्रभारी, मोती जायसवाल सेक्टर प्रभारी, शत्रुघन जायसवाल सेक्टर प्रभारी, गुलाम मोहम्मद सेक्टर प्रभारी, गोपाल यादव बूथ प्रभारी, रामकुमार साहू बूथ प्रभारी, जवाहरलाल साहू बूथ प्रभारी, ढोलाराम सायतोड़े, अप्पू नवरंग, सुरेश सिंह बिसेन, फिरितलाल खटकर, चंद्र शेखर हिरवानी, जागेश साहू, राकेश, अशारत खान, अमृत साहू, पीतांबर साहू, राम चन्द्र साहू, टिकेश्वर साहू, गजमानी, सत्येंद्र साहू, दयाल कोशाले,
Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ