Search
Close this search box.

अवैध शराब पर छापेमारी : ग्राम तेलीकोट में पुलिस ने महुआ शराब बना रहे युवक को पकडा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सह संपादक पूजा जायसवाल की रिपोर्ट

अवैध शराब पर छापेमारी : ग्राम तेलीकोट में पुलिस ने महुआ शराब बना रहे युवक को पकड़ा….

● आरोपी से 9 लीटर महुआ शराब और शराब बनाने के पात्र जप्त, आरोपित पर चौकी खरसिया में आबकारी एक्ट की कार्रवाई….

  17 मई रायगढ़ । अवैध शराब पर कार्यवाही के क्रम में आज भी खरसिया क्षेत्र में थाना खरसिया व चौकी खरसिया पुलिस की कार्यवाही जारी रही । थाना खरसिया की टीम द्वारा प्रशिक्षु आईपीएस एवं थाना प्रभारी खरसिया श्री आकाश श्रीश्रीमाल के नेतृत्व में ग्राम छोटे देवगांव में शराब रेड कार्यवाही कर अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी को पकड़ा गया । वहीं चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक संजय नाग के नेतृत्व में चौकी खरसिया पुलिस की टीम द्वारा आज सुबह ग्राम तेलीकोट में रहने वाले रवि भारती द्वारा घर के पीछे अवैध महुआ शराब बनाने और बेचने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया गया । रवि भारती को पुलिस ने शराब बनाते हुए मौके पर पकड़ा । *आरोपी रवि भारती पिता स्वर्गीय राजू भारती उम्र 30 साल निवासी तेलीकोट खरसिया* के कब्जे से तैयार 09 लीटर महुआ शराब कीमती ₹900 तथा 02 नग अल्युमिनियम बर्तन (डेचकी) पाईप लगा हुआ कीमती करीब ₹3000 तथा 01 अल्युमिनियम बर्तन (डेचकी) कीमती करीब ₹1000 का जप्त किया गया है । आरोपी से *09 लीटर अवैध महु शराब व शराब बनाने के पात्र कुल कीमत  ₹4,900 की जप्ती* कर आरोपी रवि भारती पर पुलिस चौकी खरसिया (थाना खरसिया) में आबकारी एक्ट की धारा 34(2),59(क) के तहत कार्यवाही किया गया है । शराब रेड कार्यवाही में चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक संजय नाग, प्रधान आरक्षक शंकर सिंह क्षत्री, अशोक देवांगन, आरक्षक साविल चंद्रा, सोहन यादव और महिला आरक्षक रंजीता चौहान शामिल थी ।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें