Search
Close this search box.

पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री टी0एस0सिंहदेव ने मां महामाया एयरपोर्ट, दरिमा में अलायंस एयर के द्वारा मंगलवार को किये गये ट्रायल लैडिंग और एयरलाईन  कंपनी की भावी योजनाओं को लेकर कंपनी के सीईओ श्री विनित सूद  से टेलीफोनिक चर्चा की है

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



अंबिकापुर / पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री टी0एस0सिंहदेव ने मां महामाया एयरपोर्ट, दरिमा में अलायंस एयर के द्वारा मंगलवार को किये गये ट्रायल लैडिंग और एयरलाईन  कंपनी की भावी योजनाओं को लेकर कंपनी के सीईओ श्री विनित सूद  से टेलीफोनिक चर्चा की है। मंगलवार को दरिमा एयरपोर्ट पर अलायंस एयर का 72 सीटर प्लेन ट्रायल लैडिंग के लिये उतरा था। इसके लिये पूर्व उपमुख्यमंत्री ने अलायंस एयर के सीईओ को धन्यवाद ज्ञापित किया। चर्चा में उन्होंने अम्बिकापुर को नियमित विमान सेवा से त्वरित रुप से जोडने का आग्रह किया। इसपर श्री विनित सूद ने नियमित सेवाओं के लिये कंपनी द्वारा की जा रही प्रक्रियाओं का हवाला दिया साथ ही उन्होंने बताया कि प्रक्रियायें पूरी होने के साथ ही अम्बिकापुर विमानन सेवा के नक्शे में आ जायेगा। पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री टी0एस0 सिंहदेव ने अलायंस एयर के सीईओ को यह आश्वासन दिया है कि विमानन सेवा प्रारंभ करने को लेकर छत्तीसगढ राज्य से होने वाली प्रक्रियाओं के शिघ्र संपादन के लिये वे छत्तीसगढ के माननीय मुख्यमंत्री से स्वयं चर्चा करेंगे। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने अलायंस एयर के सीईओ को यह सुझाव दिया कि रायपुर से अम्बिकापुर होते हुए वाराणसी तक के विमान सेवा से विमानन सुविधा की शुरुआत हो। भविष्य में अम्बिकापुर को दिल्ली, कोलकाता, रॉंची, हैदराबाद, मुम्बई के हवाई अड्डांे से भी जोडा जाये। सकारात्मक
माहौल में हुई इस चर्चा पर अलायंस एयर के सीईओ ने पूर्व उपमुख्यमंत्री के सुझावों को गंभीरता से लेते हुए इनपर अमल का आश्वासन दिया है।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें