Search
Close this search box.

भाजपा और उनके सहयोगी दलों के नेताओ द्वारा लोक सभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ सिलसिलेवार हिंसा के लिए उकसाने और आपत्तिजनक बयानबाजी के विरोध में महिलाओं ने भाजपा नेताओं का पुतला फूंका

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



अम्बिकापुर/भाजपा और उनके सहयोगी दलों के नेताओ द्वारा लोक सभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ सिलसिलेवार हिंसा के लिए उकसाने और आपत्तिजनक बयानबाजी के विरोध में महिलाओं ने भाजपा नेताओं का पुतला फूंका।
             महिला कांग्रेस के।आह्वान पर सरगुजा की महिलाओं ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू,शिवसेना शिंदे गुट के संजय गायकवाड़,यूपी के मंत्री रघुराज सिंह समेत भाजपा नेताओं के पुतले को  जूते से पीट पीटकर आग के हवाले कर दिया। पुतला जलाने को लेकर महिलाओं की पुलिस कर्मियों से हल्की झड़प भी हुई।इस दौरान पार्षद गीता प्रजापति  ने कहा कि अपनी गिरती ख्याति को बचाने के लिए बीजेपी के कुछ लोग कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आक्षेप कर रहे हैं। अगर किसी की रोजी-रोटी और किसी का जीवन यापन राहुल गांधी के नाम से चल रहा है, तो फिर इस बात पर राहुल गांधी भी खुश होंगे कि उनका नाम लेकर किसी की रोजी-रोटी चल रही है और ख्याति प्राप्त हो रही है तो फिर उनका नाम लेते रहें, इस पर राहुल गांधी को भी आपत्ति नहीं है।

प्रधान मंत्री और गृहमंत्री को यह स्पष्ट करना चाहिए इसतरह के बयानों पर उनके क्या विचार है।इधर राहुल गांधी पर दिए गए विवादित बयानों के बाद युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जताया. इस मौके पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विकल झा ने कहा कि बीजेपी के नेताओं की अपने शीर्ष नेतृत्व के इशारे पर राहुल गांधी के खिलाफ ऐसी अपमानजनक और अनर्गल बयान देना सामान्य से बात हो गई हैं. गांधी परिवार का इतिहास शहादत का है।गांधी कभी गोड़से वादियो से डरे नहीं हैं। भाजपा और संघ का यही चरित्र है।देश का युवा राहुलगांधी के खिलाफ उठने वाली हर आवाज का मुंहतोड़ जवाब देगा। इस दौरान रजनीश सिंह, नीतीश चैरसिया,विकास केशरी, नुजहत फातिमा (नीलू ), गीता रजक, गीत श्रीवास्तव, सचल शाण्डिल्य,चित्र मिश्रा,प्रीति सिंह, एंजेला करकेता, अनुराधा दास, सपना सिन्हा, रश्मि सोनी,संगीता मिंज उर्मिला विश्वास, मंजू सिंह,हामिद बनो सकीला परवीन,अंजू चन्द्रवंशी सहित महिलाएं मौजूद थीं।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें