थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा मामले में 05 आरोपियों के विरुद्ध की जा रही अग्रिम वैधानिक कार्यवाही आरोपियों के कब्जे से 80 बोरा सीमेंट एवं 01 बंडल छड़ किमती लगभग 28000/- रुपये किया गया बरामद।
प्रकरण का मुख्य आरोपी घटना दिनांक से फरार हैं आरोपी का पता तलाश लगातार जारी*।
⏩ सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों पर लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम में मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी गुड्डू कुमार साकिन सीतापुर मुल्ज़िमपारा थाना सीतापुर द्वारा दिनांक 18/08/24 कों थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी द्वारा नल जल योजना के तहत उच्च स्तरीय जलागार का निर्माण कार्य कराया जा रहा था साईट पर साजन साहनी टंकी मिस्त्री एवं अन्य द्वारा उपरोक्त कार्य किया जा रहा था, इसी दौरान प्रार्थी द्वारा दिनांक 13/08/24 कों साईट पर जाकर देखने पर टंकी मिस्त्री नही मिला, आसपास पूछताछ करने पर जानकारी मिला कि दिनांक 13/08/24 कों टंकी मिस्त्री एवं अन्य आरोपियों द्वारा साईट गोदाम में रखे 80 बोरा सीमेंट एवं 01 बंडल छड़ ट्रैक्टर में लोड करवाकर मौक़े से भाग गया हैं, एवं प्रार्थी द्वारा साजन साहनी मुख्य टंकी मिस्त्री कों दूसरा टंकी निर्माण के लिए 45000/- एडवांस भी दिया गया था जिसे साजन साहनी द्वारा लेकर एवं छड़ सीमेंट कों अपने अन्य सहयोगियों द्वारा बेचवाकर मौक़े से फरार होने की जानकारी प्राप्त हुई हैं, मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सीतापुर में अपराध क्रमांक 258/24 धारा 316(3), 317(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
⏩ दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले में शामिल आरोपियों का पता तलाश कर तलब कर पूछताछ किया गया पूछताछ में आरोपी द्वारा अपना नाम *(01) दिलपेश चौधरी उम्र 21 वर्ष साकिन घर भतहवा थाना ठकराहा जिला चम्पारण बिहार* का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर साजन साहनी मुख्य टंकी मिस्त्री द्वारा पूर्व में ही एडवांस लेकर चले जाना बताया गया एवं गोदाम में रखे सीमेंट एवं छड़ कों अपना बताते हुए विक्रय कर पैसा प्राप्त कर लेने की बात बोला गया था जिस पर आरोपी दिलपेश चौधरी द्वारा उपरोक्त छड़ एवं सीमेंट कों ट्रैक्टर में लोड करवाकर *(02) बरना एक्का उम्र 55 वर्ष साकिन रजपुरी सीतापुर (03) सुशील गुप्ता उम्र 32 वर्ष साकिन सहनपुर सीतापुर (04) राजेश पोरते उम्र 25 वर्ष साकिन रजपुरी सीतापुर (05) सुरेन्द्र उर्फ़ सोनू एक्का उम्र 32 वर्ष साकिन रजपुरी मांझापारा सीतापुर* कों उक्त सीमेंट एवं छड़ बेचकर 4000/- रुपये प्राप्त करना बताया हैं, आरोपी के निशानदेही पर कुल 80 बोरा सीमेंट एवं 1बंडल छड़ अलग अलग आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया हैं, कुल 05 आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण में आरोपियों कों तलब कर विवेचना में सहयोग किया जाना पाये जाने पर बी.एन.एस.एस. की धारा 35 (3)(6) के तहत नोटिस जारी कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं, आरोपी द्वारा उक्त 4000/- रुपये नगद रकम खर्च हो जाना स्वीकार किया गया हैं, घटना का मुख्य आरोपी घटना दिनांक से फरार हैं, आरोपी का पता तलाश किया जा रहा हैं, जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिया जायगा।
⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, प्रधान आरक्षक तीजलाल पैकरा, आरक्षक रुपेश महंत, पंकज देवांगन, सैनिक रमेश शामिल रहे।
Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ