Search
Close this search box.

ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी के मामले मे सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही, मामले में शामिल 04 आरोपी किये गए गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे की गई त्वरित कार्यवाही
आरोपियों के कब्जे से 01 नग चोरी किया गया ट्रैक्टर टोली सहित घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर किया गया जप्त
आपराधिक गतिविधियों में शामिल आरोपियों पर लगातार सख़्ती से की जा रही कार्यवाही


सरगुजा पुलिस द्वारा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध लगातार धरपकड़ कर कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी विनोद गुप्ता साकिन भूसु डांडपारा सीतापुर द्वारा दिनांक 16/08/24 कों थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थी के ग्राम परसा स्थित ईट भट्टा में ट्रैक्टर ट्रॉली क्रमांक सीजी/14/एमडी/6165 रखा हुआ था,दिनांक 13/08/24 कों रोजाना की भाती प्रार्थी अपने ईट भट्टा की देखरेख कर ट्रैक्टर ट्रॉली अपने नियत स्थान पर खड़ा देखकर अपने घर चला गया बाद दिनांक 15/08/24 कों अपने ईट भट्टा में वापस आकर देखने पर ट्रैक्टर ट्रॉली अपने खड़े किये हुए स्थान पर नही होना पाया गया, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के ट्रैक्टर ट्रॉली कों चोरी कर ले गया हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सीतापुर मे अपराध क्रमांक 256/24 धारा 303 (2) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।

दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आरोपियों के सम्बन्ध में पता तलाश किया जा रहा था, इसी दौरान पुलिस टीम कों जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 13/08/24 कों ग्राम परसा में ग्राम बहमा के रोहित चौहान आशीष चौहान ट्रैक्टर से खेती कार्य करने आए थे, दौरान पतातलाश संदेही रोहित चौहान की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम *(01) रोहित चौहान उम्र 25 वर्ष साकिन बहमा नीमपारा थाना कासाबेल जिला जशपुर* का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपने साथी आशीष चौहान, संतराम मुण्डा, गज्जू मोदी के साथ मिलकर ट्रैक्टर ट्रॉली कों जोड़कर चोरी की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के निशानदेही पर मामले में शामिल अन्य आरोपियो कों पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपना नाम *(02) आशीष चौहान उम्र 23 वर्ष साकिन बहमा ऊपरपारा थाना कासाबेल जिला जशपुर*, *(03) संतराम मुण्डा उम्र 19 वर्ष साकिन सराईपानी कासाबेल जिला जशपुर*,*(04)गज्जू मोदी उम्र  21 वर्ष साकिन सराईपानी थाना कासाबेल जिला जशपुर* का होना बताये, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उक्त ट्रैक्टर ट्रॉली कों साथ मिलकर चोरी की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया आरोपियों के निशानदेही पर चोरी किया गया 01 नग ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद किया गया हैं, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, प्रधान आरक्षक तीजलाल पैकरा, आरक्षक रुपेश महंत, आलोक गुप्ता, संजय एक्का, पंकज देवांगन शामिल  रहे।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें