Search
Close this search box.

नगर निगम द्वारा प्राकृतिक आपदा से निपटने हेतु जारी हेल्पलाइन नम्बर बन्द होने से नाराज लोनिवि प्रभारी ने नोडल अधिकारी को शो काज नोटिस जारी किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



अम्बिकापुर/नगर निगम द्वारा प्राकृतिक आपदा से निपटने हेतु जारी हेल्पलाइन नम्बर बन्द होने से नाराज लोनिवि प्रभारी ने नोडल अधिकारी को शो काज नोटिस जारी किया । सभी निर्माण कार्यो को तय समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा करने निर्देशित किया गया है।
                   लोक निर्माण विभाग की साढ़े तीन  घण्टे चली मैराथन बैठक में  निगम के अधिकारियों की लापरवाही सामने आई।प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए जारी हेल्पलाइन नम्बर बन्द पाया गया। बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने दिए गए नम्बर पर काल लगाकर देखा तो नम्बर बन्द था। नाराज लोनिवि प्रभारी शफी अहमद ने नोडल अधिकारी अभय साहू को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।उन्होंने कंट्रोल रूम में प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए सभी उपकरणों और मानव संसाधन को हर समय तैयार रहने निर्देशित किया। बैठक में राज्य और केंद्रीय पर्वतित मद, विधायक और पार्षद निधि और अन्य योजनाओं के काम की समीक्षा की गई।निगम क्षेत्र के सभी जोन इंजीनियर अपने क्षेत्रों की सड़कों के गड्ढो को चिन्हाकित कर जीएसबी मटेरियल और इमल्शन  का इस्तेमाल कर भरेंगे।जिस निर्माण कार्य के किये निविदा की प्रक्रियापूरी कर स्वीकृति हो चुकी है उसे शीघ्र शुरू करने और जिनकी निविदा की प्रक्रिया ना हो पाई है उन कामों का टेंडर अभिलंब जारी करने कहा गया है ।रिंग रोड में सड़क बत्ती के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा जा रहा है।बैठक मे सलाहकार समिति सदस्य श्रीमती पूर्णिमा सिंह, सुनैना सोनी, प्रभारी ईई सन्तोष रवि, एसडीओ,दुष्यंत बजाज समेत पार्षदऔर निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें