Search
Close this search box.

बतौली में चार दिवसीय 24 कुण्डीय सक्ती संवर्धन गायत्री महायज्ञ के शुभारंभ में विशाल कलश यात्रा का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


बतौली/  सरगुजा के बतौली में चार दिवसीय 24 कुण्डीय सक्ती संवर्धन गायत्री महायज्ञ के शुभारंभ में विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया ।

अखिल विश्व  गायत्री परिवार बतौली  द्वारा बताया गया कि शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में परम पूज्य गुरुदेव वेदमूर्ति तपोनिष्ट प. श्री राम शर्मा आचार्य एवं वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा जी के सूक्ष्म संरक्षण में मनुष्य में देवत्य का उदय एवं धरती पर स्वर्ग के अवतरण हेतु नारी सशक्तिकरण वर्ष 2024- 25 में 24 कुण्डीय सक्ती संवर्धन गायत्री महायज्ञ एवं श्रीमद पावन प्रज्ञा पुराण कथा , गायत्री प्रजापीठ,का आयोजन बगीचा रोड बतौली में किया जा रहा है

आज मंगलवार को सर्वप्रथम विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें पूरे हर्षौल्लास से सैंकड़ों की संख्या में गायत्री परिवार द्वारा  पिला वस्त्र धारण कर कलश यात्रा में भाग लिया जिससे पूरा बतौली नगर भक्तिमय हो गया ।

24 कुण्डीय महायज्ञ एवं श्रीमद पावन प्रज्ञा पुराण कथा में बुधवार 6 बजे सवेरे ध्यान साधना प्रज्ञा योग प्रातः 8 बजे देव पूजन एवं गायत्री महायज्ञ साय 5 बजे श्रीमद पावन प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन शुक्रवार तक किया जाएगा ।

अखिल विश्व गायत्री परिवार बतौली द्वारा भक्तजनों को सादर आमंत्रित करते हुए  कहा कि महायज्ञ एवं श्रीमद पावन प्रज्ञा पुराण कथा में परिवार सहित उपस्थित होकर हम सबके उत्साह का संवर्धन करें और इस पुनीत कार्य में तन मन धन से यज्ञीय पुण्य के भागीदार बने

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें