Search
Close this search box.

ग्रामीणों से मुलाकात हेतु जनसभा में पहुंचे सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



ग्राम मिठुआ एवं आसपास के ग्रामीणों ने किया विधायक जी का भव्य स्वागत



आज सीतापुर मंडल के ग्राम मिठुआ में विधायक जी का भव्य जनसभा लगा,
जिसमें आस पास के ग्रामीण भारी संख्या में सम्मिलित हुए,,
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी के साथ भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शामिल हुए,,
आप को बता दें कि तकरीबन एक साल पूर्व ग्रामीणों ने चुनाव के दौरान विधायक जी से मिठुआ से गुजारने वाली माडं नदी में पुल निर्माण करवाने का मांग किया था
जिस पर सीतापुर विधायक जी ने अपनी सहमति जताई थी,,
आप को बता दें कि इस पुल


के लिए क्षेत्र के ग्रामीणों ने काफी लम्बा इंतजार किया है,,
जो कि अब बनने जा रहा है
इस बार के बजट में सीतापुर मिठुआ मांड नदी पुल के लिए 4 करोड़ 20 लाख रुपए का बजट मिला है जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह माहौल है,
इस पुल के निर्माण होने से कई ग्राम पंचायत के लोगों को सीतापुर मुख्यालय आने में काफी सुविधा होगी,
वहीं क्षेत्र वासियों का कहना है कि इस पुल को लेकर हम लोगों की उम्मीद थम सी गई थी लेकिन विधायक रामकुमार टोप्पो के पहल से आज यह पुल बनने जा रहा है जिसका भूमि पूजन आज सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी के कर कमल हुआ , पुल निर्माण होने की  ख़ुशी में क्षेत्र के लोगों ने लडडु से तौल कर विधायक ज़ी का आभार व्यक्त किया इस भूमि पूजन में भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता संग क्षेत्र की जनता काफी संख्या में उपस्थित रहे,,

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें