

थाना बतौली पुलिस टीम द्वारा आरोपी के विरुद्ध की गई सख्त वैधानिक कार्यवाही, पूर्व मे एक विधि से संघर्षरत बालक मामले मे किया गया था गिरफ्तार। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त दुपहिया वाहन किया गया हैं जप्त, साथ ही प्रार्थी से लूटा गया दोपहिया वाहन भी किया गया हैं पूर्व मे बरामद
आपराधिक गतिविधियों मे शामिल आरोपियों पर पुलिस टीम द्वारा की जा रही लगातार सख़्ती से कार्यवाही
मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी मन्नु राम साकिन धरमपुर थाना सीतापुर जिला सरगुजा का दिनांक 22/12/24 को थाना बतौली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी दिनांक 20/12/24 को अम्बिकापुर से अपना मोटर सायकल सीटी 100 कमांक सीजी/15/इबी/5419 में बतौली आ रहा था कि शाम करीब 05.00 बजे देवरी मोड बतौली के पास मोटर सायकल टीवीएस रेडर क्रमांक सीजी/15/एडी/4458 के चालक से टक्कर हो जाने पर टीवीएस गाड़ी गिर गया तब टीवीएस गाडी सवार लोग प्रार्थी कों गाली गलौज कर मार पीट करने लगे और जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थी का मोटर सायकल सीटी 100 कमांक सीजी/15/इबी/5419 को लूट कर भाग गये। मामले मे प्रार्थी कि रिपार्ट पर थाना बतौली मे अपराध क्रमांक 124/24 धारा 296, 351, 115 (2), 309(3)(5) बी. एन. एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया, मामले मे पूर्व मे पुलिस टीम द्वारा एक विधि से संघर्षरत बालक कों मामले मे गिरफ्तार कर प्रार्थी का लूटा गया दोपहिया वाहन एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन जप्त किया गया था एवं प्रकरण मे शामिल अन्य आरोपियों का लगातार पता तलाश किया जा रहा था।
दौरान पता तलाश प्रकरण के अन्य फरार आरोपी शत्रुधन पैकरा घटना दिनांक से अपने सकुनत से लगातार फरार था। जिससे मुखबीर सूचना पर ग्राम सिलमा थाना बतौली से हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम *शत्रुधन पैकरा पिता बालम साय पैकरा उम्र करीब 28 वर्ष साकिन ग्राम पार्वतीपुर बरगीडीह थाना लुण्ड्रा* का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से प्रकरण मे आरोपी कों गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी बतौली उप निरीक्षक सी. पी. तिवारी, सहायक उप निरीक्षक संजय गुप्ता, प्रधान आरक्षक सुमन कुजूर, आरक्षक आनंद, ससंतोष बरवा, सुल्तान अहमद, राजेश खलखो, भगलू राम सक्रिय रहे।


Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

