

छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र में सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो अपने विधानसभा क्षेत्र के समस्याओं को लेकर लगातार प्रश्न उठा रहे हैं,,
27 फरवरी को विधानसभा प्रश्न काल के दौरान सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने
छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं मंत्री लोक निर्माण विभाग
अरुण साव जी से प्रश्न किया कि
विधानसभा क्षेत्र सीतापुर अंतर्गत पीने के पानी की सप्लाई हेतु अब तक कितने फिल्टर प्लांट लगाए गए है ,
,
उनकी लगत कितनी है,,,
वर्तमान में कितने चालू या बंद है,,
यदि चालू है तो नगर पंचायत में कितने घरों को इसका लाभ प्राप्त हो रहा है,,,
और नहीं तो इसका कारण क्या है,,,
जिस पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री अरुण साव जी ने जवाब देते हुए कहा कि
वर्तमान में सीतापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पीने के पानी की सप्लाई हेतु एक फिल्टर प्लांट लगाया गया है,, फिल्टर प्लांट की लागत रुपए
95.75 लाख है,,
जो कि अभी बंद है,,
नगर पंचायत सीतापुर में स्थापित फिल्टर प्लांट का उपयोग ना करते हुए,


नगर पंचायत में पीने के पानी की सप्लाई हेतु नगर में निर्मित चार उच्च स्तरीय जलागारों को सात नलकूपों के माध्यम से भर कर तथा सात नलकूप श्रोतों के माध्यम से पंपिंग कर 689 घरों को नगर पंचायत के
द्वारा जल की आपूर्ति की जा रही है,,,,
परंतु सवाल वही रह जाता है कि लोगों को सुवधा प्रदान करने हेतु सीतापुर नगर पंचायत में स्थापित लाखों रुपए के फिल्टर प्लांट का उपयोग किस कारण नहीं किया जा रहा है,,
और क्या भविष्य में इसका उपयोग कभी हो पाएगा या
यह फिल्टर प्लांट नाम मात्र का रह जाएगा ,,
देखने वाली बात है कि सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी अपने विधानसभा क्षेत्र को लेकर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी समस्याओं को बड़ी गंभीरता से सत्र में उठा रहे हैं,,वह अपने क्षेत्र की हर समस्या का समाधान गंभीरता से करना चाहते हैं,,


Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

