Search
Close this search box.

मणिपुर पुलिस ने फेयरवेल पार्टी में शामिल 8 वाहनों पर विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अम्बिकापुर।मणिपुर पुलिस ने फेयरवेल पार्टी के दौरान छात्र-छात्राओं के द्वारा स्टंट में उपयोग किए गए आठ चारपहिया वाहनों के खिलाफ धारा 190, 182 एवं 355 के तहत एफआईआर दर्ज किया है। यह एफआईआर होटल पर्पल आर्किड के कर्मचारी अजीत कुमार के आवेदन पर की गई है। आवेदन में अजीत कुमार ने बताया है कि कुछ लड़के, लड़कियां होटल में आते समय कार की खिड़की पर बैठे थे और कुछ कार की छत ओपन कर खड़े थे। उनके हाथों में शराब की बोतलें दिख रही थीं।
मामले में जिन वाहनों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है, उनमें वाहन क्रमांक सीजी 15 डीएम 4785, सीजी 15 डीवाई 2537, सीजी 15 ईबी 4388, सीजी 10 एएन 4577, सीजी 15 ईडी 9598, जेएच 01 ईवाई 4013, सीजी 13 यूआई 2803, सीजी 15 सी 9900 शामिल हैं। मामले में पुलिस ने वाहन मालिकों को भी तलब किया है। इनमें अधिकांश वाहन छात्रों के अभिभावकों के हैं।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें