

कलेक्टर एवं एसपी पहुंचे मैनपाट के दुरस्थ मतदान केंद्र करमहा
क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया
अधिकारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने आवश्यक दिशा निर्देश दिए


अम्बिकापुर 20 फरवरी 2025/ त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत आज सरगुजा जिले में द्वितीय चरण में सीतापुर और मैनपाट के 267 मतदान केंद्रों में मतदान शांतिपूर्ण जारी है। मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्र में पहुंचकर कतारबद्ध होकर बड़े उत्साह के साथ मतदान कर अपने कर्तव्य एवं अधिकारों का निर्वहन कर रहे हैं।
कलेक्टर श्री विलास भोसकर एवं पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल मैनपाट के दुरस्थ मतदान केंद्र करमहा सहित बिसरपानी, आवराडंड, कुनिया, बंदना एवं सीतापुर ब्लॉक के बमलाया, सोनतरई सहित अन्य मतदान केंद्रों में पहुंचकर चल रहे मतदान प्रक्रियाओं का अवलोकन किया। केंद्रों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रहा है। कलेक्टर ने मतदाताओं से चर्चा कर फीडबैक लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर एवं एसपी ने नियमित पेट्रोलिंग करने एवं सुरक्षा बल दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। अपराह्न 1बजे तक की स्थिति में सीतापुर 53.40 प्रतिशत, मैनपाट में 48.49 प्रतिशत मतदान हो गए हैं। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण जारी है।


Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

