Search
Close this search box.

पंचायत चुनाव से पहले सेदम गांव में 10 पंच निर्विरोध, सरपंच बनने 3 महिलाएं आमने-सामने

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें





सरगुजा जिले के जनपद बतौली  के अंतर्गत  आने वाले ग्राम पंचायत सेदम  12 वार्ड से  10 निर्विरोध पंच बनाए गए 2 अन्य वार्ड में चुनाव होना है जिससे लोकतंत्र की मजबूती मिसाल पेश हुई इधर ग्राम पंचायत सेदम इस बार सरपंच पद महिला के लिए 3 प्रत्याशी मैदान पर है

  पंचायत चुनाव के तहत  में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है।  इन निर्विरोध पंचों का चुनाव पंचायत चुनावों में आपसी सहमति से किया गया। इसके कारण चुनाव में कोई विवाद नहीं हुआ
शुक्रवार को जनपद बतौली में तहसीलदार तारा सिदार, जनपद सीईओ एल. एन सिदार एवं नयाब तहसीलदार सहित सभी पंचों को  प्रमाण पत्र देखकर उन्हें सम्मानित किया गया.

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें