Search
Close this search box.

कृष्ण जन्माष्टमी जे अवसर पर सरगुजा राजपरिवार द्वारा संरक्षित श्री राधे वल्लभ समिति के द्वारा पैलेस के प्रांगण में विधिवत मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


अंबिकापुर / श्री कृष्ण जन्माष्टमी जे अवसर पर सरगुजा राजपरिवार द्वारा संरक्षित श्री राधे वल्लभ समिति के द्वारा पैलेस के प्रांगण में विधिवत मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सरगुजा राजपरिवार के युवराज श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती त्रिशला सिंहदेव की विशेष रुचि पर पहली बार रघुनाथ पैलेस प्रांगण में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान सरगुजा राजपरिवार के महाराजा श्री टी एस सिंहदेव भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती त्रिशला सिंहदेव के द्वारा पूजन से प्रारंभ हुआ। मटका फोड़ प्रतियोगिता के पूर्व महिलाओं की कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता और छोटे बच्चों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई। मटकी फोड़ प्रतियोगिता के लिए क्रेन के माध्यम से 35 फिट की ऊंचाई पर मटकी लटकाई गई थी। जिसमें 3 टीमो ने हिस्सा लिया। 2 टीम अम्बिकापुर से एवं 1 टीम बलरामपुर से शामिल हुई। मटकी फोड़ प्रतियोगिता की विजेता बलरामपुर की टीम रही, जिसे प्रोत्साहन स्वरूप श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव के द्वारा 21000/₹ की  राशि दी गईं। इस दौरान काफी संख्या में शहर के नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए श्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि इस प्रतियोगिता की तैयारी बेहद अल्प समय में की गई।

राजपरिवार प्रतियोगिता की इस परंपरा को न केवल निरंतर करेगा साथ ही इसे व्यापक भी बनायेगा। इस प्रतियोगिता के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए उन्होंने युवा कांग्रेस अम्बिकापुर ब्लॉक के अध्यक्ष शुभम जायसवाल और उनकी टीम को बधाई दिया है। इस दौरान जे पी श्रीवास्तव, शफ़ी अहमद, द्वितेन्द्र मिश्रा, हेमंत सिन्हा, मो इस्लाम, प्रमोद चौधरी, चंद्रप्रकाश सिंह, विजयंत राणा, दिनेश, मनीष, राहुल, अनुग्रह, सुमित, विशाल , अतुल, आफताब, साहिल, बिट्टू, कोमल, अंकुश, निखिल, हिमांशु, दीपू, गोलू, सालिक आदि मौजूद थे।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें