Search
Close this search box.

राजधानी के तर्ज में अब हर जगह दिखने लगी पत्रकारों की एकता

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



बिलासपुर – विगत कुछ दिनों पूर्व 2 अक्टूबर 2024 को पत्रकारिता संकल्प लेते हुए छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार प्रदेश के सभी पत्रकार संगठन एकजुट होकर सत्य और न्याय की लड़ाई लड़ने वाले पत्रकारों के ऊपर निरंतर अत्याचार हो रहे हैं, इन्हीं सब बातों को लेकर समूचे प्रदेश के हजारों कलमकारों ने रायपुर के ग्रास मेमोरियल में एक मंच पर एकत्रित होकर महासभा का रूप दिया। मंच पर पीड़ित पत्रकारों ने अपनी-अपनी आप बीती साझा की और मंचस्थ वरिष्ठ पत्रकारों ने प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर करते हुए सरकार से तत्काल पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की माँग की और पत्रकारों को शासन की ओर से विभिन्न सुविधाएं देने का प्रस्ताव रखा।

ठीक उसी तर्ज पर बिलासपुर के अंतर्गत बिल्हा ब्लाक के विभिन्न पत्रकार सगठन एकजुट होकर पत्रकारों के लिए सर्व सुविधा युक्त पत्रकार विश्राम गृह, परिवार के लिए निःशुल्क शिक्षा, बीमा, निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा, ब्लाक स्तरीय आवास, यात्रा में छूट, पत्रकारों को झूठे मामलों में षड्यंत्र करके फसाना जैसे कई मामलों पर सार्थक चर्चा हुई।

हम सब एक हैं के नारों की गूंज से बिल्हा ब्लाक के सभी पत्रकारों की एकता दिखाई दी, अब लगता है छत्तीसगढ़ के कोने-कोने में सभी पत्रकार संगठन के लोग एकता का परिचय देते हुए संगठित होते दिखाई दे रहे हैं। अब लगता है छत्तीसगढ़ के पत्रकार नई मिसाल कायम करके ही रहेंगे, और अपने हक की आवाज संगठित होकर उठाते रहेंगे जब तक कि उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें