Search
Close this search box.

SMSI कृषि कोचिंग के 90% छात्रों का B.Sc. कृषि एवं उद्यानिकी में चयन, सम्मान समारोह में पहुंचे विधायक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें




सीतापुर। SMSI कृषि कोचिंग संस्थान ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष 2024 के CG PAT प्रवेश परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त की है। संस्थान के 90% छात्रों का चयन बीएससी कृषि एवं उद्यानिकी में हुआ है। इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में दिनांक 02 अक्टूबर को एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन कमलापुरी भवन सीतापुर किया गया।

    

समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री रामकुमार टोप्पो जी रहे, जिन्होंने छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर जीवन में सफलता चाहिए तो उसके लिए निरंतर सही दिशा में भागना पड़ेगा और कड़ी मेहनत करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत के साथ साथ माता पिता एवं गुरुजनों  का आशीर्वाद भी बच्चो के सफलता में एक अहम भूमिका अदा करती है। विधायक महोदय ने संस्थान की शिक्षा पद्धति और मेहनत की सराहना की।



संस्थान के निदेशक ने बताया कि किस रहा 2019 में पहली बार सीतापुर जैसे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में इस संस्थान की शुरुवात की गई थी जिसमे सिर्फ 5 छात्रों से इस संस्थान ने शुरुवात किया था और अब कुल 8- 10 जिले से लगभग 450 छात्र छात्राएं अब इस संस्थान में आकर कृषि की प्रतियोगिता परिक्षाओं की तैयारी कर सफलता प्राप्त कर रहे है।  संस्था के निदेशक ने कहा कि यह सफलता छात्रों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने आगे भी छात्रों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।



समारोह में सस्थान के डायरेक्टर श्रीमती सीमा प्रधान, फाउंडर श्री जैनेंद्र पातर, क्षेत्र के कृषि अधिकारी ADO साहब श्री संतोष कुमार बेक जी, छत्तीसगढ़ में जैविक खेती और प्राकृतिक खेती के एकमात्र  विशेषज्ञ श्री शैलेन्द्र कुमार बीसी जी, हायर सेकंडरी स्कूल राजापुर के प्राचार्य श्री रामबिहारी गुप्ता जी, क्रिश्चियन हायर सेकंडरी स्कूल सीतापुर  के प्राचार्या श्रीमती संपति लकड़ा, विवेकानंद स्कूल के प्राचार्य श्री महेश यागिक जी, राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक श्री अरविंद गुप्ता जी, सीतापुर के सम्मानिय नागरिक श्री ज्वाला प्रसाद गुप्ता जी एवं बड़ी संख्या में अभिभावक, छात्र और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें