• दो गांव में आयोजित शिविर में ग्रामीणों को मिला बाल चिकित्सा, स्त्री-रोग, मूत्र-रोग और हड्डी-रोग से संबंधित परामर्श
*उदयपुर; 26 सितंबर, 2024:* सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखण्ड में अदाणी फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) के सामाजिक सहभागिता के तहत इस विशाल विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम बासेन और सलका में क्रमशः मंगलवार और शुक्रवार को किया गया। इसमें अंचल की एक मात्र पांच सितारा कोयला खदान परसा ईस्ट केते बासेन खदान के आसपास के गांवों के 200 से अधिक ग्रामीणों को विशेष चिकित्सा परामर्श प्रदान किया गया। अदाणी फाउंडेशन की इस पहल में अम्बिकापुर और बिलासपुर के प्रसिद्ध अस्पतालों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने क्रमशः नेत्र-रोग, बाल-रोग, स्त्री-रोग, हड्डी-रोग, मूत्र-रोग और सामान्य चिकित्सा सहित कई विशेष रोगों के लिए मरीजों को परामर्श प्रदान किया। मरीजों को आवश्यकता अनुसार चश्मे व आवश्यक दवाएं भी निःशुल्क प्रदान की गई।
आरआरवीयूएनएल ने ढांचागत विकास की इसी श्रंखला में खदान के पास के 14 गावों की बड़ी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सरकारी स्कूलों में मरम्मत तथा बाला पेंटिंग, अतिरिक्त कक्षाओं एवं पक्के शौचालयों का निर्माण, गांव में सड़क निर्माण एवं यात्री प्रतीक्षालयों के मरम्मत तथा सौंदरीकरण इत्यादि के कार्य कराए हैं। साथ ही पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए 12 लाख से ज्यादा पेड़ 450 हेक्टेयर खनन की हुई जमीन में रोपित किया है।
Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ