बतौली / संकुल केंद्र मंगारी,विकासखंड बतौली में आज दिनांक 20.9.2024 को संकुल स्तरीय पहाड़ा दिवस का आयोजन हुआ जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
संकुल केंद्र मंगारी अंतर्गत संचालित 9 विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया जिसमें माध्यमिक स्तर में अरुण दास ने 50 तक कंठस्थ पहाड़ा सुनाकर संकुल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।इसी क्रम में कुमारी करिश्मा ने 44 तक सुनाकर द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान में कुमारी प्रेमशिला और कुमारी माही दास ने स्थान बनाया।ये सभी बच्चे माध्यमिक शाला बनिया टिकरा से हैं।
प्राथमिक स्तर में प्रेम दीप प्राथमिक शाला कोरवा पारा से प्रथम जिसने 32 तक कंठस्थ पहाड़ा सुनाया इसी इसी क्रम में कुमारी रितु एक्का और कुमारी आस्था ने द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पहाड़ा दिवस में माध्यमिक शाला बनिया टिकरा के कुल दर्ज बच्चों में 39 बच्चों ने 25 से अधिक पहाड़ा सुनाया माध्यमिक शाला मगारी और कपाट बहरी के बच्चों ने भी 25 से अधिक पहाड़ा सुनाएं। इसी तरह प्राथमिक शाला कोरवा पारा से 5 बच्चों ने प्राथमिक शाला मंगारी से 6 बच्चों ने प्राथमिक शाला कपाट बहरी से 2 बच्चों ने प्राथमिक शाला बनिया टिकरा से 4 बच्चों ने और और प्राथमिक शाला माझा पारा से 2 बच्चों ने 20 से अधिक पहाड़ा कंठस्थ कर सुनाया ।
पहाड़ा दिवस के साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत संकुल स्तरीय विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। जिसमें निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, भाषण, क्विज प्रतियोगिता और वेस्ट मटेरियल से मॉडल बनाकर प्रदर्शित किए गए।
प्राथमिक स्तर पर निबंध में कुमारी शालू एक्का कोरवा पारा से प्रथम अनुष लकड़ा टुकु पानी से द्वितीय स्थान और माध्यमिक स्तर से कुमारी करीना कोरवा कोरवा पारा से प्रथम कुमारी प्रीति मंगारीय से द्वितीय कुमारी साल्वी दास बनिया टिकरा से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम कुमारी अवनी प्राथमिक शाला मंगरी से कुमारी मोनिका प्राथमिक शाला कोरवा पारा से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सत्य प्रकाश ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वेस्ट मटेरियल के प्रदर्शनी में माध्यमिक शाला बनिया टिकरा ने प्रथम स्थान बनाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री शरद चंद्र मेशपाल जी ने सभी बच्चों को अपनी ओर से पुरस्कार प्रदान किए। बच्चे BEO सर को अपने बीच और उनसे पुरस्कार पाकर अत्यंत प्रसन्नचित नजर आए।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री टंकेश्वर चौहान जी रहे।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में सभी कर्मचारियों के समर्पण की प्रसंशा की।उन्होंने कहा की यहां के संकुल समन्वयक लव कुमार गुप्ता जी मेरी अपेक्षाओं के अनुकूल निरंतर कार्य करते हैं जिसके कारण मंगारी अपना विशिष्ट पहचान बनाए हुए है। सभी कर्मचारियों का ड्रेस कोड,संकुल केंद्र के सभी बच्चे टाई, बेल्ट,जूता और मोजा पहने हुए अलग पहचान बनाए हुए हैं।साथ ही आप सभी का हमेशा नवाचार करते रहना एक मिशाल है।
कलेक्टर सर सरगुजा ने अपने दौरे में यहां के प्रति संतुष्टि व्यक्त किए।आप सभी अपने प्रयास जारी रखें।संकुल समन्वयक लव गुप्ता ने अपने स्वागत भाषण में इस सत्र के लिए बनाए गए कार्य योजना की जानकारी देकर आगामी समय में मिलकर बेहतर करने,कुछ नया करने,समुदाय का सहयोग लेकर व्यवस्था और गुणवत्ता को और अच्छा करने की बात रखी।
कार्यक्रम में मंडल संयोजक प्रीति भगत और आशीष कौसले जी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।प्रभारी व्याख्याता श्री अनिल कच्छप जी कार्यक्रम की अध्यक्षता किए।
साथ ही प्रधान पाठक जुगेश्वर राम, रामकुमारी दीवान, देवमति पैंकरा, मनमोहन राम, गंगेश्वर पैंकरा, आनंद राम,मंजुला शांतa, सुमति सिंह, शशि सरोज बरवा और शिक्षकों में खीर मोहन सिंह,राकेश प्रसाद द्विवेदी, बलराम भगत, सुश्री लिली मॉरिस केरकेट्टा, जमुना नायक, ख्रीस्त मंजुला तिर्की, सुनील राइस, सुभद्रा माझी, सरिता एक्का, सिंधिया रानी भगत, संतति युष तिग्गा,अजय कुमार यादव, वीरेंद्र भगत, रामनाथ राम, रामेश्वरी सिंह उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुरेश कुमार साहू और विनोद दास द्वारा किया गया।
Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ