Search
Close this search box.

राष्ट्रीय खेल दिवस पर संस्कार सेवा समिति ने किया खिलाड़ियों का सम्मान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अंबिकापुर// राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय ‘प्रणव भवन’ सुभाषनगर अंबिकापुर में कुटुंब प्रबोधन गतिविधि अंबिकापुर एवं संस्कार सेवा समिति अंबिकापुर के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय खेल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक हेमंत नाग ने खेल के माध्यम से व्यक्तित्व विकास के महत्व को रेखांकित करते हुए मेजर ध्यानचंद की हाकी खेलने की दक्षता, देशभक्ति आदि के बारे में विस्तार से बताया l प्रान्त कुटुंब प्रबोधन संयोजक हरिओम शर्मा ने भारत की कुटुंब व्यवस्था को विश्व में अप्रतिम बताया l इस अवसर पर संस्कार सेवा समिति के सचिव अजय मिश्र ने भी अपने विचार व्यक्त किये l इस अवसर पर राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी सहभागिता दर्शाने वाले खिलाड़ियों को संस्कार सेवा समिति द्वारा सम्मान किया गया।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष भगवान दास बंसल, जिला व्यवस्था प्रमुख श्रवण गुप्ता, विभाग सम्पर्क प्रमुख नरेंद्र सिन्हा, नगर कार्यवाह अनुज दुबे, जिला संयोजक दीनदयाल गोयल, सुभाषचंद्र अग्रवाल, देवकी त्रिपाठी, सुमन गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, मनोज सिंह, आलोक सिंह तथा पप्पू साहू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विवेक सिंह ने किया।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें