बतौली / सरगुजा के राष्ट्रीय राजमार्ग 43 मंगारी में तेज रफ्तार ट्रक का कहर मौके पर तीन लोंगो की मौत हादसा देख लोगों के रोंगटे खड़े हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर तरफ से बाइक क्रमांक सीजी 10 ए जे ड 2935 में सवार महिला, पुरुष और लगभग एक दस वर्षीय बच्चे को सामने से आरही माजदा ट्रक क्रमांक यूपी एच टी 7573 अपने चपेट में लेते हुए सड़क मे 20 मीटर तक घसीट दिया
ट्रक में बाइक फसा रहा और बाइक सवार महिला पुरुष बच्चे को कुचल कर ट्रक आगे बढ़ गया जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई फिलहाल अभी तक तीनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है सीतापुर पुलिश तीनों मृतकों की पहचान में जुटी हुई है
Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ