आकाश साहू को विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह ने किया सम्मानित -लखनपुर जिला सरगुजा – नेहरू युवा केन्द्र संगठन सरगुजा के जिला युवा समन्वयक पवन जी के मार्गदर्शन में लखनपुर के प्रतिभावान युवा आकाश साहू जो कि जी समाज सेवा में निरंतर कार्य कर रहे हैं। जिससे युवा आगे बढ़ने व समाज में उनकी बेहतर स्थान प्राप्त करने व भारत देश के विकास में सहभागिता देने हेतु प्रेरित हो रहें हैं। ईसी क्रम में नेहरू युवा केन्द्र संगठन पुरे छत्तीसगढ़ के हर जिले में मिशन लाइफ एंव युवा गोठ अभियान के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को साथ लेकर संगठीत कर पर्यावरण संरक्षण सहित अनेक विंदुओं पर कार्य किया जा रहा है। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ विधानसभा के आडिटोरियम में द छत्तीसगढ़ यूथ असेंबली फाॅर क्लाइमेंट एक्शन कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा रमन सिंह के मुख्य आतिथित्य , छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप, विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा,युनिसेफ प्रमुख छत्तीसगढ़ एवं ओडिशा विलियम हानलो जुनियर,युनिसेफके अभिषेक, नेहरू युवा केन्द्र संगठन के छत्तीसगढ़ के राज्य निर्देशक श्रीकांत पांडेय जी के आथित्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के चयनित युवा शामिल हूए।ईस दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए युवा प्रतिभागीओं ने पक्ष -विपक्ष की भुमिका निभातें हुए एक दुसरे पर जम कर कटाक्ष किए। मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह ने ईस अवसर पर कहा कि आज के युवा कल के भविष्य हैं सभी युवाओं को पर्यावरण संरक्षण और स्वक्छ्ता पर विशेष ध्यान देना चाहिए और नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाना चाहिए। ईस दौरान मिशन लाइफ के अन्तर्गत सरगुजा जिला में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु लखनपुर निवासी आकाश साहू पिता सुरेन्द्र साहू को सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि आकाश साहू समाज सेवी संस्था छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के साथ जुड़ कर नशामुक्ति जागरूकता अभियान, पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण के लिए लगातार लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। साथ हि स्वच्छता अभियान में लगातार सक्रिय होकर सामाजिक कार्य कर रहे हैं। आकाश साहू को विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह जी द्वारा सम्मानित करने पर अनेक लोगों ने आकाश साहू को बधाई दिया है।
Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ