रायपुर से लौटते वक्त कार हुई दुर्घटनाग्रास्ट बाल बाल बचे पूर्व जनपद सदस्य धर्मेन्द्र झारिया
कल सुबह अपने पापा और सिरकोतंगा निवासी जयराम यादव के इलाज करवाने के लिए नारायण हॉस्पिटल रायपुर निकले थे वहा से इलाज कराने के बाद रायपुर से वापस लौटते समय उदयपुर के पास अस्पताल से कुछ दूर आगे वन विभाग के डीपो के पास सुबह लगभग 5.30 बजे ड्राइवर को झपकी आ जाने से कार दुर्घटनाग्रसत हो गई जिसमें पूर्व जनपद सदस्य धर्मेन्द्र झारिया सहित उनके पापा श्री त्रिवेणी प्रसाद झारिया आ तेज राय , गांव के इंदेश्वर यादव आ जयराम यादव तथा जयराम यादव और राजू चौधरी कार मे सवार थे!
सभी लोगों को अंदरुनी चोटें आई है ,सभी को प्राथमिक उपचार के लिए उदयपुर हॉस्पिटल मे एडमिट कराया गया है!
Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ