Search
Close this search box.

रायगढ़ ट्रेलर यूनियन चंदा विवाद : यूनियन के बैनर तले मदद के नाम पर जुटाई राशि को अपने खाते में रखना प्रथम दृष्टया 420 का मामला , डीएसपी चंद्रा कर रहे है मामले की जांच , अगर यूनियन अध्यक्ष के आरोप सही पाए गए तो संरक्षक पर दर्ज हो सकता है मामला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रायगढ़ ट्रेलर यूनियन चंदा विवाद : यूनियन के बैनर तले मदद के नाम पर जुटाई राशि को अपने खाते में रखना प्रथम दृष्टया 420 का मामला , डीएसपी चंद्रा कर रहे है मामले की जांच , अगर यूनियन अध्यक्ष के आरोप सही पाए गए तो संरक्षक पर दर्ज हो सकता है मामला

रायगढ़। जिला ट्रेलर यूनियन एसोसिएशन में चंदे की राशि को लेकर शुरु हुआ विवाद अब पुलिस तक पहुंच गया है जिसमें दोनों पक्षों द्वारा एसएसपी दिव्यांग पटेल को दिए गए आवेदन के बाद अब एसएसपी ने ट्रैफिक डीएसपी चंद्रा को पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हेतु जांच अधिकारी नियुक्त किया है।

मामले में एसोसिएशन अध्यक्ष दयानंद पटनायक द्वारा एसएसपी दिव्यांग पटेल को आवेदन के साथ यूनियन के बैंक अकाउंट के स्टेटमेंट्स की प्रमाणित कॉपी भी सौंपी गई थी जिसमें अध्यक्ष के मुताबिक एसोसिएशन के बैनर तले पीड़ित परिवार की सहायता हेतु जो रकम संरक्षक द्वारा अपने निजी खाते में जुटाई गई थी उस रकम को यूनियन के खाते में कहीं भी डिपॉजिट किए जाने की कोई एंट्री नही है ऐसे में चूंकि सहायता राशि यूनियन के बैनर तले जुटाई गई थी और उसका आज पर्यंत यूनियन के खाते में जमा न होना प्रथम दृष्टया ही 420 का मामला दिखाई पड़ता हैं हालांकि अब इस मामले की जांच प्रक्रियाधीन है जिसमें निश्चित तौर पर यूनियन अध्यक्ष दयानंद द्वारा दिए गए दस्तावेजी साक्ष्यों का भी बारीकी से अवलोकन किया जाएगा और अगर उनका आरोप सही निकलता है तो फिर संरक्षक के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत 420 का मामला भी दर्ज किया जा सकता है?

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें