Search
Close this search box.

सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत थाना लुन्ड्रा एवं थाना धौरपुर पुलिस टीम द्वारा कुल 07 गिरफ़्तारी वारंट किये गए तामिल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

*सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत थाना लुन्ड्रा एवं थाना धौरपुर पुलिस टीम द्वारा कुल 07 गिरफ़्तारी वारंट किये गए तामिल*।


⏩ सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान *”ऑपरेशन विश्वास” के तहत आपराधिक मामलो मे शामिल फरार वारंटियों की धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम के आज दिनांक कों थाना लुन्ड्रा पुलिस टीम द्वारा वारंटी (01) सूरज साकिन खाराकोना (02) ईश्वर साकिन खाराकोना (03) नान्हू साकिन आमगाँव (04) लक्ष्मीराम साकिन खराकोना (05) श्रीमती उरवशी साकिन खाराकोना सभी साकिन थाना लुन्ड्रा कुल 05 गिरफ़्तारी वारंट तामिल किया गया हैं एवं थाना धौरपुर द्वारा (01) रूद्र नारायण सिंह साकिन बरडीह थाना धौरपुर (02) आनंद साय बिलम्हा थाना धोरपुर कुल 02 गिरफ़्तारी वारंट तमिल किया गया हैं, आज दिनांक कों कुल 07 गिरफ़्तारी वारंट की तामिलीं कर फरार वारंटियों कों माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया हैं।

सरगुजा पुलिस द्वारा आगे भी फरार वारंटियों की धरपकड़ लगातार जारी रखी जायगी।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें