Search
Close this search box.

बोईदा में जियो व आइडिया नेटवर्क कमजोर होने से परेशान हो रहे उपभोक्ता…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

🌎बोईदा में जियो व आइडिया नेटवर्क कमजोर होने से परेशान हो रहे उपभोक्ता..


हरदीबाजार बोईदा में लगा जियो व आइडिया टावर इन कई महीनों से उपभोक्ताओं को परेशान कर रहा है। नेटवर्क समस्या को लेकर ग्राहक भारी परेशान हैं लेकिन कई माह से देखने में आ रहा है कि संबंधित अधिकारी – कर्मचारी इस समस्या को लेकर सरोकार नहीं है। यहां टावर पर रेंज के अभाव में उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां कंपनी की उदासीनता के चलते उपभोक्ताओं में आक्रोश पनपने लगा है ।जियो व आइडिया कंपनी द्वारा रेंज की क्षमता में वृद्धि नहीं किया जा रहा है। इस रेंज की क्षमता से घरों के बाहर ही नेटवर्क मिल पा रहा है, लेकिन अन्दर में नेटवर्क के अभाव है । जबकि स्थित जियो व आइडिया टावर गांव में मौजूद हैं इस गांव का ये हाल तो आसपास क्षेत्रों में यहां के नेटवर्क का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। यहां पास के गांव मुरली,कासियाडीह,सराईपाली,मौहाडीह,ओढ़ालीडीह,नायक पारा,मसुरिया,सिरली, ओझियाईन सहित दर्जन भर गांव इस टावर पर निर्भर रहते हैं। नेटवर्क समस्या से जूझ रहे हैं,जिन लोगों का नेट सम्बंधित सहित अन्य कार्य पूर्ण रुप से प्रभावित है। जिसकी वजह से परेशान हैं। जियो व आइडिया ग्राहकों ने इस टावर की रेंज क्षमता वृद्धि को बढ़ाने की मांग की है ।

Pooja Jaiswal
Author: Pooja Jaiswal

Leave a Comment

और पढ़ें