Search
Close this search box.

महेश साहू ने साथियों सहित कुरुक्षेत्र में नवीन जिंदल के चुनाव प्रचार में शामिल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

🌎महेश साहू ने साथियों सहित कुरुक्षेत्र में नवीन जिंदल के चुनाव प्रचार में शामिल

खरसिया = हरियाणा कुरुक्षेत्र लोक सभा चुनाव मोदी जी के मिशन 400 पार को पुरा करने रायगढ़, जांजगीर,कोरबा , चुनाव मे शक्रीय प्रचार दायित्व को पुरा करने के पश्चात रायगढ़ भाजपा जिलामंत्री व 2023 विधान सभा खरसिया के विधायक प्रत्याशी  महेश साहू और उनकी टीम ने जिला रायगढ़ की अर्थ व्यवस्था को शिखर पर ले जाने वाले उद्योग पति नवीन जिंदल जो कि भारतीय जनता पार्टी की रीती नीति व देश के युग पुरुष,यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्यक्तित्व व कीर्तित्व से प्रभावित होकर मोदी जी की 400 पार की माला के एक कडी फूल बनने के लिऐ महाभारत युद्ध की गवाह के कुरुक्षेत्र भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल के पक्ष मे पीपली गांव में प्रचार प्रसार व अग्रवाल सहभोज जो श्री विशाल सिंगला द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया महेश साहू के टीम में जिला भाजपा के सदस्य मनोज राठौर , रायगढ़ ग्रामीण पश्चिम मंडल महामंत्री  अजय कुमार अग्रवाल , भाजपा के युवा तुर्क अर्जुन राठौर ,राज कुमार ने नवीन जिंदल के बडे ही ममतामयी माता श्री श्रीमती सावित्री जिंदल के साथ ही साथ में लाडवा नगर पालिका के विभिन्न वार्डों में जन संपर्क व मंचीय कार्यक्रम करते हुवे भाजपा सांसद प्रत्याशी नवीन जिंदल के पक्ष में कमल फूल छाप पर बटन दबाकर प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने के लिये विशेष रूप से जनता जनार्दन से निवेदन, आग्रह किये, नवीन जिंदल ने भाजपा परिवार में शामिल होकर पार्टी क़ो और भी मजबूती प्रदान करने में राष्ट्र सेवा के लिये राष्ट्रीयता सदभाव से जो वीणा उठाया है उसके लिये महेश साहू ने अपने टीम के साथ गुलदस्ता सप्रेम भेंट और मिठाई खिलाकर उन्हें हार्दिक बधाई, धन्यवाद,साधुवाद व उज्जवल भविष्य के लिये मंगल शुभकामनायें प्रकट किये

Pooja Jaiswal
Author: Pooja Jaiswal

Leave a Comment

और पढ़ें