सरगुजा हेड धर्मेंद्र झरिया की रिपोर्ट
लखनपुर / मानिकपुरी समाज तराजू के द्वारा ग्राम तराजू में कबीर चबूतरा निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया मिली जानकारी अनुसार यह कबीर चबूतरा समाज के लोग आपस में चंदा इकट्ठा कर निर्माण कार्य कर रहे हैं जिससे कि सामाजिक कार्यों का संचालन इस चबूतरा के माध्यम से किया जा सके इस कार्यक्रम के दौरान मदन राजवाड़े, महंत बिहारी दास, दीवान पंचम दास, भानु दास, चौक दास, आर के महंत,चमन दास,संतोष दास,चौकीदार सपुरन दास,करीमन दास, एवम ग्राम वासी उपस्थित रहे।
Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ