खरसिया (पूजा जायसवाल सह संपादक की रिपोर्ट) दिनांक 04/05/24/ को शाम 5 बजे ग्राम पंचायत रतन महका में डोर टू डोर सघन जन संपर्क किया गया।*
*विदित हो कि रायगढ़ लोक सभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की प्रत्यासी डॉ.मेनका देवी के लिए प्रचार प्रसार करने के लिए खरसिया विधायक उमेश पटेल के निर्देशन में एवम ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गबेल के मार्गदर्शन पर डोर टू डोर सघन जनसंपर्क किया गया ! कार्यक्रम उपरांत ग्राम महका में नुक्कड़ सभा की गई जिसमे मुख्य अतिथि कोरबा से आए हुए कांग्रेस पार्टी के प्रभारी रजनीश तिवारी, जयंत ठेठेवार और महिला कांग्रेस पार्टी की नेत्री श्रीमती नैना गवेल, शमशाद हुसैन द्वारा सभा को संबोधित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में पोलिंग बूथ प्रभारी ग्राम महका से बृजेश राठौर,खेमराज राठौर,भोला राठौर मनीष खंडेल, के साथ साथ समस्त ग्राम वासियों का भरपूर सहयोग डॉ. मेनका देवी सिंह व कांग्रेस पार्टी को मिला…
Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ