Edition

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अब 05 मई को आयेंगे सूरजपुर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

*महतारी वंदन योजना का इंतज़ार तो कांग्रेसियों को भी रहता है : विष्णुदेव साय* 

*आपके हर वोट से छत्तीसगढ़ में काम होगा सांय-सांय: विष्णु देव साय*

सूरजपुर/सरगुजा : सरगुजा लोकसभा अंतर्गत सूरजपुर जिले के प्रेमनगर में आय़ोजित विजय संकल्प आमसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा कि लोकसभा 2024 का चुनाव सामान्य चुनाव नहीं है, इस पर पूरी दुनिया की नज़र टिकी है। यदि तीसरी बार देश की बागडोर पीएम मोदी के हाथों में सौंपी गई तो यह विकसित और सम्पन्न छत्तीसगढ़ की गारंटी होगा. उन्होंने कहा, दो चरणों के बाद ही हार मान चुकी कांग्रेस अब संविधान और आरक्षण खत्म करने का झूठ फैला रही है.. मैं पूछना चाहता हूं आपातकाल लगाने वाली कांग्रेस की आखिर मंशा क्या है ? उन्होंने कहा, आज हर गरीब को मुफ्त राशन मिल रहा है, इसलिए कांग्रेस के पेट में दर्द होना स्वाभाविक है. श्री साय ने कहा महतारी वंदन की तीसरी किश्त भी आ गई, कांग्रेस के जो लोग कहते थे सिर्फ एक है किश्त आएगी वह हर एक तारीख को चेक कर लिया करेंगे।
श्री साय ने कहा भारत विश्व की पाँचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, मोदी जी इसे टॉप -3 में लाना चाहते हैँ, ऐसे में उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना बहुत जरूरी है। श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आगामी तीसरे चरण के लिए 7 मई को होने वाली वोटिंग में सरगुजा समेत सभी सात सीटों पर  कमल खिलेगा.. उन्होंने कहा अबकी बार चार सौ पार के मन्त्र को सफल बनाने के लिए प्रदेश की सभी सीट मोदी जी को जिताकर देना है.. श्री साय ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जिस तरह सरगुजा संभाग में कांग्रेस विलुप्त हो गई, उससे भी बुरी स्थिति लोकसभा चुनाव में भी होगी. उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा, कांग्रेस पार्टी में ही जब महिलाएं अत्याचार का शिकार हैँ तो इनकी सोच का आकलन किया जा सकता है।
विजय संकल्प आमसभा को संबोधित करते हुए विधायक प्रेमनगर भूलन सिंह मरावी ने कहा कि पांच साल में छत्तीसगढ़ में जो काम कांग्रेस नहीं कर पाई वह हमारे मुख्यमंत्री ने तीन महीने में कर दिखाया। अब हर पोलिंग बूथ में मोदी जी और विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में पूरी हुई गारंटियों पर विजय की मुहर लगेगी। इस मौके पर भाजपा सूरजपुर जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने कहा कि मातृशक्ति की जिस तरह पीएम मोदी जी और सीएम विष्णु देव साय जी ने चिंता की है, उनके लिए योजनाएं लागू की है, उन्हें उज्जवला, घर और महतारी वंदन का पैसा दिया है, उसके बाद अब भाजपा को तीसरी बार केंद्र की सत्ता में लाना हमारी जिम्मेदारी है।

Leave a Comment

और पढ़ें

पंचायती राज व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण, शासकीय कार्यालयों में स्मार्ट परिसर, स्मार्ट वर्किंग और गांवों में बेहतर व्यवस्था हेतु ग्राम विकास एवं न्याय समिति की परिकल्पना को साकार करने संभागायुक्त ने रखी कार्ययोजना
संभागायुक्त श्री जीआर चुरेंद्र की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय कार्यशाला संपन्न

  • Buzz4 Ai
  • Ai / Market My Stique Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

पंचायती राज व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण, शासकीय कार्यालयों में स्मार्ट परिसर, स्मार्ट वर्किंग और गांवों में बेहतर व्यवस्था हेतु ग्राम विकास एवं न्याय समिति की परिकल्पना को साकार करने संभागायुक्त ने रखी कार्ययोजना
संभागायुक्त श्री जीआर चुरेंद्र की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय कार्यशाला संपन्न