Search
Close this search box.

संकुल केंद्र मंगारी, विकास खंड बतौली में नवाचार की दिशा में एक और कदम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बतौली,सरगुजा के संकुल समन्वयक लव कुमार गुप्ता ने माह अगस्त 2024 के पालक शिक्षक मेगा बैठक के दौरान उपस्थित लगभग 450 पालकों के समक्ष शासकीय शालाओं में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के लिए बैगलेस डे शनिवार के दिन प्राइवेट स्कूलों के तर्ज पर अलग अलग रंगों के ड्रेस पहनने हेतु प्रस्ताव रखा था जिस पर सभी पालकों ने ताली बजाकर सहर्ष  स्वीकार किया।


              परिणाम स्वरूप अब संकुल  केंद्र मंगारी के समस्त माध्यमिक शाला मंगारी,बनिया टिकरा,कपाट बहरी और साथ ही प्राथमिक शालाओं के बच्चे शनिवार को लाल,पीला,हरा और नीले रंग का ड्रेस समूह वार पहनकर आने लगे हैं।
                          अलग-अलग रंगों के ड्रेस पहनकर आने से बच्चे बहुत उत्साहित महसूस कर रहे हैं। और पालकों को भी अच्छा लग रहा है।उनके मन में शासकीय और प्राइवेट स्कूलों के उक्त व्यवस्था रूपी भेद को कम करने का पहल किया गया है । बैगलैस डे के दिन एक अलग ही वातावरण नजर आ रहा है। बच्चे शालेय गतिविधियों में उत्साह से शामिल हो रहे हैं।बच्चों के उपस्थिति दर में भी इस नवाचार से सुधार हुआ है।

“निजी विद्यालय के तर्ज पर शासकीय शालाओं में इस तरह का प्रयास नए उत्साह का संचार करेगा। बच्चों को निश्चित रूप से आनंद आएगा।हमारे सीएसी लव गुप्ता के प्रस्ताव पर पालकों ने अपने बच्चों के लिए जो किया है वो सबके लिए प्रेरणा दाई होगा।मैं पालकों को धन्यवाद देता हूं।साथ ही सीएसी और मंगारी संकुल केंद्र के सभी शिक्षकों को इस नवाचार के लिए बहुत बहुत बधाई।”
        शरद चंद्र मेशपाल
    विकास खंड शिक्षा अधिकारी
    विकास खंड बतौली, सरगुजा

“संकुल केंद्र मंगारी में  प्रत्येक वर्ष कुछ ना कुछ नए नवाचार किए जाते हैं। यह भी एक बेहतर कदम है। बच्चे बहुत ही उत्साह पूर्ण वातावरण में शैक्षणिक कार्य करेंगे। निजी विद्यालय और शासकीय विद्यालय के अंतर को कम करने के लिए यह मददगार होगा।शैक्षणिक कार्य में रुचि और बढ़ेगी। इस कार्य के लिए पालकों सीएसी और मंगारी संकुल के सभी शिक्षकों को मेरी ओर से धन्यवाद और शुभकामनाएं।”
  रवि तिवारी
DMC surguja

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें