सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही हत्या के प्रकरण में आरोपी 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाठी एवं लोहे का रोड जप्तप्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी दिनांक 17.09.2024 को प्रार्थी नेतराम कोरवा पिता मानस कोरवा निवासी मूर्ताडांड थाना बतौली ने रिपोर्ट दर्ज कराया की प्रार्थी का बेटा रामसाय ने उसकी बहू सुमित्रा के साथ घर के पारिवारिक विवाद को लेकर दिनांक 17.09.2024 को रात्रि 10:00 बजे से 18.08.2024 के दोपहर 2:00 बजे के मध्य लड़ाई झगड़ा कर डंडे एवं लोहे का रॉड से मार कर हत्या कर दिया है की रिपोर्ट पर थाना बतौली में अपराध क्रमांक 95/2024 धारा 103(1) बी. एन. एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान प्रकरण के आरोपी रामसाय कोरवा को तलब कर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया, जिसने डंडे एवं लोहे की रॉड से अपनी पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया, घटना में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा एवं लोहे की रॉड गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी *रामसाय कोरवा पिता नेतराम कोरबा उम्र 26 वर्ष थाना बतौली* के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते थाना प्रभारी सी.पी. तिवारी, सहायक उप निरीक्षक संजय गुप्ता, प्रधान आरक्षक फलेंद्र पैकरा, आरक्षक राजेश खलखो, मुरली यादव, ओमप्रकाश गुप्ता, महिला आरक्षक मेरी क्लारेट की सक्रिय भूमिका रही।
Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ