Search
Close this search box.

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में आज जिला कांग्रेस कमेटी, सरगुजा ने घडी चौक परअमित शाह का पुतला दहन किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



अंबिकापुर / केन्द्रीय गृहमंत्री के द्वारा राज्यसभा में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में आज जिला कांग्रेस कमेटी, सरगुजा ने घडी चौक परअमित शाह का पुतला दहन किया। संविधान पर चर्चा के दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्षियों को उलाहना देते हुए बेहद स्तरहीन लहजे में यह कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर का नाम जपने के बजाय ईश्वर का नाम जपो। संविधान निर्माता बाबा साहब के इस अपमान पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खडगे ने प्रधानमंत्री से यह मांग किया है कि वे गृहमंत्री अमित शाह को मंत्रीमंडल से बाहर करें।  गृहमंत्री को बर्खास्त करने की मांग के साथ कांग्रेस ने आज पूरे देश में जिला मुख्यालयों में गृहमंत्री के पुतला दहन का निर्णय लिया था, इसी परिपेक्ष्य में आज सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता के अगुवाई में आज घडी चौक पर अमित शाह का पुतला दहन किया गया। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर को लेकर अमित शाह ने जिस लहजे में बोला वह पूरी भाजपा में व्याप्त  संविधान और बाबा साहब के प्रति घृणा की भावना को दर्शाता है। इसी घृणा की भावना के कारण आज देश में लोकतंत्र और संविधान पर खतरा मंडरा रहा है। आज के इस पुतला दहन के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, श्री बालकृष्ण पाठक, डॉ अजय तिर्की, शफी अहमद, श्री द्वितेन्द्र मिश्रा, मधु सिंह, हेमंत सिन्हा, विनय शर्मा सहित सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें