सीतापुर / आज सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो अपने विधानसभा क्षेत्र के राजापुर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ विद्यालय के औचक निरीक्षण पर पहुंचे,
स्कूल के बाहर से ही अनियमितता पाई गई,अंदर, निरीक्षण में उनको भरी अव्यवस्था का माहौल देखने को मिला, दीवारों पर गुटखा खाकर थूके गए निशान देखने को मिले, स्कूल में फंड पर्याप्त राशि होने के बावजूद भी
स्कूल की व्यवस्थाओं को सुधार नहीं गया था,,
जिसको देखकर सीतापुर विधायक काफी नाराज हुए,
उन्होंने स्कूल की अव्यवस्था को देखते हुए प्राचार्य की लापरवाही पर उनको तत्काल प्रभाव से मुक्त करने की अनुसंसा कर दी,
आप को बता दे की संस्था के प्राचार्य यागिक कुमार की लापरवाही के चलते
उनको सस्पेंड किया है
Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ