अंबिकापुर : रौनियार जाति को केंद्रीय पिछड़ा वर्ग की अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ रौनियार समाज कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता ( बतौली) के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त आर एस विश्वकर्मा (सेवानिवृत आईएएस) को ज्ञापन सौंपा। पिछड़ा वर्ग आयोग के विभिन्न सदस्यों से भी मुलाकात की गई।
मुलाकात के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने आयोग के अध्यक्ष विश्वकर्मा को अवगत कराया कि पूर्व भाजपा सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की सरकार के द्वारा रौनियार जाति को वर्ष 2012 में राज्य पिछड़ा वर्ग सूची के सरल क्रमांक 93में अधिसूचित किया गया है। इसके बाद से समाज द्वारा रौनियार जाति को केंद्रीय सूचित में शामिल करने के लिए सतत प्रयास रत हैं। तथा कई बार आयोग एवं शासन स्तर पर प्रत्यक्ष भेंट के माध्यम से केंद्रीय सूची में शामिल करने हेतु ज्ञापन सौंपा जा चुका है। परंतु मांग अभी तक लंबित है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय सूची में शामिल नहीं होने से समाज के होनहार विद्यार्थी एवं युवाओं को शिक्षा एवं रोजगार का लाभ नहीं मिल पा रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को छात्रवृत्ति नि:शुल्क कोचिंग जैसी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है तथा उन्हें मानसिक आर्थिक सहित अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
प्रतिनिधि मंडल ने आयोग के माननीय अध्यक्ष से कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार से समाज को काफी उम्मीदें हैं क्योंकि भाजपा शासन काल में ही रौनियार समाज को पिछड़ा वर्ग जाति की सूची में शामिल किया गया था इसलिए इस बार समाज के लोगों को काफी अपेक्षाएं हैं इस सरकार से।
आयोग के अध्यक्ष आर एस विश्वकर्मा ने समाज के प्रतिनिधियों की बातों को गौर से सुना और उनकी मांग पूरा करने की आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी काफी संवेदनशील सरकार है इस दिशा में पूर्ण प्रयास करेंगे और उन्होंने समाज की मांग को करने की बात कही।
समाज के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक कुमार गुप्ता (बतौली) के साथ सरगुजा जिला अध्यक्ष श्री केदार प्रसाद गुप्ता,रौनियार दर्पण के प्रधान संपादक श्री यतीन्द्र गुप्ता,सीतापुर इकाई अध्यक्ष श्री रामभरोस गुप्ता,सीतापुर इकाई सचिव श्री सुनील गुप्ता, प्रदेश युवा महासचिव श्री पंकज गुप्ता,सरगुजा युवा अध्यक्ष श्री विकास गुप्ता,श्री बसंत गुप्ता,श्री रामनिवास गुप्ता, श्री दिलीप गुप्ता, डॉ विवेक गुप्ता, श्री सिद्धांत गुप्ता, श्री राजू गुप्ता, श्री विनोद गुप्ता, श्री आकाश गुप्ता आदि शामिल रहे।
Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ