बतौली / संकुल केंद्र करदना विकास खंड बतौली के संकुल समन्वयक सुधीर गुप्ता के प्रेरणा और संयुक्त आर्थिक सहयोग से प्राथमिक शाला पहाड़ चिरंगा के 50 बच्चों को टाई,बेल्ट,जूता और मोजा का वितरण विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री शरद चंद्र मेशपाल,सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती इंदू तिर्की,बीआरसीसी महेश ठाकुर और विकास खंड परियोजना अधिकारी श्री उमेश गुप्ता जी के द्वारा किया गया।
टाई बेल्ट जूता मोजा पाकर बच्चों में गजब का उत्साह दिखा।वे आत्मविश्वास से भरे दिखाई दे रहे थे। SMC और पालकों ने सीएसी और शिक्षकों को धन्यवाद कहा।
BEO सर ने अपने उद्बोधन में संकुल समन्वयक सुधीर गुप्ता,प्रधान पाठक झनोहर गुप्ता के समर्पण और प्रयास की सराहना की।उन्होंने कहा की सीएसी और शिक्षक चाह लें तो पूरा शैक्षणिक परिदृश्य बदलने में समय नहीं लगेगा।जब तक उत्साह और समर्पण नहीं रहेगा गुणवत्ता,दक्षता और एफएलएन को प्राप्त नहीं किया जा सकता।सभी को इस तरह के प्रयासों को अनुकरण करना चाहिए।
एबीईओ,बीपीओ और बीआरसीसी ने भी संबोधित कर सभी की सराहना की।कार्यक्रम में संकुल प्राचार्य सुखनाथ राम और सहायक शिक्षिका सीमा निसतोर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ