Search
Close this search box.

24 घंटे के अंदर यदि अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र की सड़के एवं राष्ट्रीय राजमार्ग में सुधार नहीं होता है तो कांग्रेस करेगी उग्र प्रदर्शन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



अम्बिकापुर निगम क्षेत्र की सडकों की दुर्दशा और इनके सुधार की मांग को लेकर आज नगर पालिक निगम अम्बिकापुर के कांग्रेसी पार्षदों ने राष्ट्रीय राजमार्ग सहित पी0डब्लू0डी0 के कार्यालय का घेराव कर और ज्ञापन सौंप अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर सडकों का सुधार कार्य करने को कहा है, अन्यथा उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी है। महापौर अजय तिर्की के नेतृत्व में पहॅुंचे कांग्रेस पार्षद दल ने एन0एच0 और पी0डब्लू0डी के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा है कि इन विभागों के निकम्मेपन का खामियाजा नगर निगम अम्बिकापुर को भुगतना पडता है। महापौर डॉ0 अजय तिर्की ने कहा कि अम्बिकापुर शहर में मौजूद सभी प्रमुख मार्ग जिनमें सदर रोड, देवीगंज रोड, ब्रम्ह रोड, स्कूल रोड, प्रतापपुर रोड सभी या तो एन0एच0 के अधीन हैं या पी0डब्लू0डी0 विभाग के अधीन हैं। इन मार्गो की देखरेख और सुधार इन विभागांे के अधीन है, लेकिन ये विभाग ऑंखों में पट्टी बांध कर बैठे हैं। शहर के नागरिक  इस बात की अनभिज्ञता के कारण इन सडकों की दुर्दशा का दोष नगर निगम पर डालते हैं, जबकि इन सडकों के रखरखाव की कोई जवाबदेही निगम पर नहीं है। एन0एच0 और पी0डब्लू0डी0 विभाग की लापरवाही का खामियाजा निगम को भुगतना पड रहा है। निगम सभापति श्री अजय अग्रवाल ने कहा कि पी0डब्लू डी0 और एन0 एच0 के वरिष्ठ अधिकारी नेक्सस बना कर और भ्रष्टाचार करके अम्बिकापुर शहर के साथ ही साथ पूरे संभाग की सडकों को बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने इन विभाग के अधिकारियों से सवाल किया कि इन सडकों के रखरखाव के लिये जो बजट आता है, उसका वे क्या कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बजट को अधिकारी खा रहे हैं।

निगम सभापति ने भाजपा पर यह आरोप लगाया कि भाजपा के लोग ढोंग कर सारा दोष निगम पर डालते हैं, जबकि उन्हें भी मालूम है कि इन सडकों की देखरेख और रखरखाव प्रदेश और देश की भाजपा सरकारों पर है। नगर निगम अम्बिकापुर का प्रतिनिधिमंडल पूर्व सूचना पर जब ज्ञापन देने और घेराव करने पी0डब्लू0डी0 कार्यालय पहॅुंचा तो वहां कोई भी जवाबदेह व्यक्ति मौजूद नहीं था। इसपर सत्तापक्ष के पार्षद दल ने अधिकारयों को यह संदेश भिजवाया कि यदि 24 घंटे के अंदर शहर की सडकों का सुधार प्रारंभ नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। निगम के इस दल में महापौर एवं निगम सभापति के साथ ही साथ एम0आई0सी0 सदस्य श्री द्वितेन्द्र मिश्रा, विनोद एक्का, श्रीमति गीता प्रजापति, पार्षद प्रमोद चौधरी, दीपक मिश्रा, श्रीमति गीता श्रीवास्तव, श्रीमति गीता रजक, रुही गजाला, श्रीमति अंजेला केरकेट्टा के साथ ही जीवन यादव, बालकेश्वर तिर्की, कलीम अंसारी, चंद्रप्रकाश सिंह, मो0 बाबर, काजू खान भी शामिल थे।

Chhattisgarhiya News
Author: Chhattisgarhiya News

सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ

Leave a Comment

और पढ़ें