🔷 *थाना उदयपुर पुलिस टीम द्वारा मामले मे नाबालिग बालिका कों दस्तायाब कर परिजनों कों किया गया सुपुर्द*।
🔷 *सरगुजा पुलिस द्वारा गुम नाबालिगो के संदेवदनशील मामलो मे की जा रहे त्वरित कार्यवाही*।
⏩सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान *”ऑपरेशन विश्वास”* के तहत आमनागरिकों के हित मे लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे दिनांक 10/07/24 कों प्रार्थिया थाना उदयपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि घटना दिनांक 04/07/24 कों प्रार्थिया की नाबालिग पुत्री घर से बिना बताये कही चली गई हैं जो आस पास खोजने से नही मिल रही हैं, बाद मे घर वालो कों जानकारी प्राप्त हुआ कि नाबालिग बालिका कों उजियार अपने साथ प्रेमनगर सूरजपुर मे अपने साथ रखा हैं, मामले मे थाना उदयपुर पुलिस टीम द्वारा गुम नाबालिग बालिका के मामले मे संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही करते मामले के आरोपी के विरुद्ध थाना उदयपुर मे अपराध क्रमांक 151/24 धारा 137 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर चंद घंटे घंटे के अंदर नाबालिग बालिका कों नमना प्रेमनगर जिला सूरजपुर से सकुशल बरामद कर नाबालिग बालिका के परिजनों कों सुपुर्द किया गया हैं।मामले के आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
⏩ सरगुजा पुलिस द्वारा नाबालिग बालिकाओं के गुमशुदगी के मामलो मे संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही की जाती हैं, साथ ही सरगुजा पुलिस आमनागरिकों से अपील करती हैं कि ऐसे मामलो की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थानो मे प्रदान करें जिससे मामलो मे त्वरित कार्यवाही की जा सके, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा मे सदैव तत्पर हैं।
Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ