🔷 *थाना गांधीनगर एवं थाना उदयपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के विरुद्ध 36 (च) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही*।
🔷 *थाना उदयपुर पुलिस टीम द्वारा 34(1)(क)आबकारी एक्ट का 01 प्रकरण दर्ज कर आरोपिया से 1500 मिलीलीटर अवैध अंग्रेजी शराब कुल किमती 1190/- रुपये एवं बिक्री रकम 150/- रुपये किया गया जप्त*।
🔷 *मामले के आरोपियों कों प्रकरण मे गिरफ्तार कर की जा रही अग्रिम वैधानिक कार्यवाही*।
⏩ सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान *”ऑपरेशन विश्वास”* के तहत सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन कर आमनागरिकों मे छोभ उत्पन्न करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर धरपकड़ की जा रही हैं, इसी क्रम मे कल दिनांक कों थाना गांधीनगर पुलिस टीम एवं थाना उदयपुर पुलिस टीम द्वारा सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर सख़्ती से कार्यवाही की गई, पुलिस टीम द्वारा कुल 06 प्रकरणों मे 07 आरोपियों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की गई हैं, साथ ही थाना उदयपुर पुलिस टीम द्वारा आबकारी एक्ट के तहत अवैध अंग्रेजी शराब बिक्री के मामले मे कार्यवाही करते हुए 01 प्रकरण दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गई हैं।
⏩ थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा गंगापुर शराब भट्टी रोड़ सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी *(01) शिवेंद्र मिस्त्री उम्र 19 वर्ष साकिन तुर्रापानी थाना गांधीनगर*, थाना गांधीनगर अंतर्गत दूसरे प्रकरण मे गंगापुर शराब भट्टी रोड़ सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी *(02) अल्बर्ट लकड़ा उम्र 38 वर्ष साकिन हाल मुकाम तुर्रापानी गांधीनगर*, थाना गांधीनगर के तीसरे प्रकरण मे गंगापुर शराब भट्टी रोड़ सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी *(03) आशीष बड़ा उम्र 25 वर्ष साकिन दोकड़ा थाना दोकड़ा जिला जशपुर*, थाना गांधीनगर के चौथे प्रकरण मे गंगापुर शराब भट्टी रोड़ सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी *(04) अर्पित तिर्की उम्र 20 वर्ष साकिन अमलीझर थाना कासाबेल जिला जशपुर*,थाना गांधीनगर के पांचवे प्रकरण मे गंगापुर शराब भट्टी रोड़ सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी *(05) आशीष किंडो उम्र 28 वर्ष साकिन जुमईकेला थाना कासाबेल जिला जशपुर*,के विरुद्ध थाना गांधीनगर मे धारा 36(च) आबकारी एक्ट का 05 प्रकरण दर्ज किया गया हैं, थाना उदयपुर पुलिस टीम द्वारा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत बस स्टैंड लखनपुर के पास सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी *(06) कन्नीलाल उम्र 23 वर्ष साकिन लोसँगा थाना ढेलूआबर थाना लखनपुर* के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया हैं, पुलिस टीम द्वारा कुल 06 प्रकरण दर्ज कर 06 आरोपियों कों गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
⏩ थाना उदयपुर पुलिस टीम द्वारा *सोनतराई मिरगाडांड उदयपुर निवासी संध्या सिंह उम्र 29 वर्ष* के कब्जे से 1500 मिलीलीटर अवैध अंग्रेजी शराब कुल किमती लगभग 1190/- रुपये एवं बिक्री रकम 150/- रुपये जप्त किया गया हैं, पुलिस टीम द्वारा आरोपिया के विरुद्ध 34(1)(क) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी कों गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
⏩ सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक संदीप सिंह, आरक्षक अनिल परिहार शामिल रहे।
Author: Chhattisgarhiya News
सच्ची बात सिर्फ छत्तीसगढ़िया न्यूज़ के साथ